अवैध शराबः चेकिंग के दौरान पकड़े गए दो अभियुक्त
आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दोनों को भेजा जेल
नोएडा।गौतमबुद्ध नगर जिले में अवैध शराब की खरीद-फरोख्त और तस्करी रोकने का आबकारी विभाग एवं पुलिस का संयुक्त अभियान जारी है। इस अभियान के तहत किए गए चेकिंग के दौरान दो लोग अवैध शराब के साथ पकड़े गए। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
दिल्ली में बिकने वाली शराब उप्र में मिली
जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों गौरव चन्द आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 व रवि जायसवाल आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 ने चेक पॉइंट पर चेकिंग के दौरान मारुति स्विफ्ट गाड़ी से दो पेटियों में 24 बोतल अवैध विदेशी शराब और एक पेटी में 24 केन बीयर की बरामद की। बरामद शराब और बीयर सिर्फ दिल्ली राज्य में बेची जा सकती थी। इस शराब और बीयर के साथ वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
विदेशी शराब के 48 पव्वे बरामद
इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द व क्षेत्र 2 रवि जायसवाल ने चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल से अजीत गुप्ता को 48 पव्वे इम्पीरियल ब्लू ब्रांड के शराब के साथ गिरफ्तार किया।
जारी रहेगा अवैध शराब के खिलाफ अभियान
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ जिले में गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत किया कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।