जुआड़ीः पुलिस ने आठ जुआड़ियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 44 हजार रुपये, ताश की गड्डी, फड़ बरामद किए
नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 49 नोएडा की पुलिस ने जुआ खेलते हुए आठ जुआड़ियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने ताश की गड्डी फड़ और जुआ में प्रयुक्त 44 हजार रुपये बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 49 नोएडा की पुलिस टीम ने 17/18 जुलाई की रात को गंदे नाले के पास ग्राम बरौला झुग्गी झोपडी के पीछे खाली पडे मैदान में जुआ खेल रहे आठ जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके नाम विनोद निवासी- ग्राम गिउडी थाना खन्ना जिला महोबा हाल पता मनोज का मकान बरौला थाना सेक्टर 49 नोएडा उम्र- 42 वर्ष, भोला निवासी- नरेगापुर थाना निबोरा जिला आगरा हाल पता लुक्सर थाना ईकोटेक 1 नोएडा उम्र- 22 वर्ष, अरमान अली निवासी- ई0- 503 समृद्धि अपार्टमेन्ट थाना बिसरख नोएडा उम्र- 43 वर्ष, रामसिह निवासी- बजारिया थाना कोतवाली शहर जिला महोबा हाल पता चंचल का मकान बरौला थाना सेक्टर 49 नोएडा उम्र- 51 वर्ष, अशरफ निवासी- ग्राम व थाना खन्ना जिला महोबा हाल पता किराए का मकान बरौला सेक्टर 49 नोएडा उम्र- 35 वर्ष, मान सिंह निवासी महोपकंठ थाना महोपकंठ जिला महोबा हाल पता- प्रदीप का मकान ग्राम बरोला थाना सेक्टर 49 नोएडा उम्र 50 वर्ष, रोशन श्रीवास्तव निवासी ग्राम सरकढई थाना कटेहा जिला गोपालगंज बिहार हाल पता किराये का मकान ग्राम सलारपुर थाना सेक्टर 49 नोएडा उम्र 35 वर्ष और राम प्रसाद निवासी ग्राम माधोगंज थाना मोहकंठ जिला महोबा हाल पता किराये का मकान ग्राम बरोला थाना सै0 49 नोएडा उम्र 45 वर्ष को जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक ताश की गड्डी, एक फड़ और जुआ में उपयोग 44 हजार – रुपये बरामद किए हैं। के साथ थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
उस मामले में धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।