हेल्थ
सावधान ! अगर आपके नाखून भी दे रहे हैं ऐसे सिग्नल तो आपको हो सकती है कैंसर जैसी खतरनाक बीमारि !
Nails Say About Your Health : जानिए नाखूनों से मिलने वाली बीमारीयों के संकेत कही आप भी तो नहीं कर रहे नजर अंदाज
नोएडा : आज के दौर में लंबे नाखून रखना एक फैशन है हर दूसरी महिलाओं के आपको नाखून लंबे दिख जाएंगे ये आपकी पर्सनैलिटी चार चांद लगाता है और बाकि लोगों से आपको अलग करता है अगर आपके नाखून सुंदर और लंबे है तो आप इनमे जब नेन पेंट करती है फिर लोग इन्हें खासा नोटिस करते है,और आप चार्चा का विषय बनती है पर आपके जीवन में नाखूनों का काम सिर्फ आपको नोटिस कराना या सबसे अलग दिखाना नहीं है।
नाखून शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है शायद ये आपको मजाक लगे पर ये आपको हर बिमारी के इंडिकेशन पहले ही दे देते हैं ये आपके शरीर में विटामिन की मात्रा के साथ साथ आपकी बॉडी में चल रही हलचल के बारे में भी आपको पहले ही बता देते है और आपके शरीर में फैल रही बीमारियों से आपको सावधान रहने की चेतावनी देते हैं बस आपको उन संकेतों को पहचानना आना चाहिए।
आज हम आपको कुछ ऐसे ही बीमारीयों के बारे में बताएंगे जिनके संकेत आपको अपने नखूनों से मिलेंगे।
पीले नाखून देते हैं थायराइड के संकेत
आमतौर ये नेन पेंट की वजह से भी ऐसे हो सकता है पर अगर ज्यादा लंबे समय से आपके साथ ऐसा है तो ये अच्छा नहीं है क्योंकि ये सिग्नल है कि आप थायराइड का शिकार हो रही हैं सिर्फ नाखून ही नहीं थायराइड में नाखून के आसपास की स्किन भी पीली पड़ जाती है।
पीले और मोटे नाखून हुए तो बढ़ सकता है डायबिटीज का खतरा
डायबिटीज आज कल चलन में है ज्यादातर लोग इस बिमारी का शिकार हैं पहले ये बिमारी बड़े उम्र के लोगों को अपना शिकार बनाती थी पर आज कल कम उम्र के लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं इससे बचने में आपके नाखून मददगार हो सकते हें अगर आप उनके संकेतों को पहचान ले तो अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन कि एक रिपोर्ट ने ऐसा कहा है।
अगर नाखूनों के बीच में दिखे लाइन को बढ़ सकती है मुश्किलें।
ये संकेत सीरियस है अगर आपके नाखूनों के बीच में लाइन बन रही है तो ये गंभीर है इससे पता चलता है कि आपको मेलानोमा ने घेर लिया है ये एक तरह का स्किन कैंसर है जो नेल्स के नीचे पाया जाता है ये सिर्फ हाथों की उंगलियों में नहीं बल्कि पैरो की उंगलियों में भी होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो आपको तुरंत डॉक्टर से राय लेने की जरूरत है।