×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

झगड़ाः कार हल्की सी टकराई तो आपस में भिड़ गए कारों के मालिक

दोनों ने एक-दूसरे के कार को भी क्षतिग्रस्त किया, पुलिस मामले की जांच में जुटी

 

ग्रेटर नएडा। जारचा थाना क्षेत्र के खटाना गांव में दो पक्षों में जमकर लात घूंसा चले। मामला आपस में हल्की सी कार टकराने का था। कारों के मालिक इसे बर्दास्त करने के बजाय आपस में ही भिड़ गए और मामला पुलिस तक पहुंच गया।

मामला खटाना गांव में कार की आपस में टक्कर हो गई। इस मामले को देखकर पहले आपस में तू-तू, मैं-मैं हुई। फिर देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में आपस में मारपीट होने लगी। दोनों ने एक दूसरे की कार पर हमला कर दिया। दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई।

दोनों ही पक्षों ने जारचा थाने में शिकायत दी है। एक पक्ष ने रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है जिसे पुलिस ने निराधार बताया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही अगली कार्यवाही की जाएगा।

हुआ यूं कि रविंद्र कुमार अपनी डस्टर गाड़ी से अपने पुत्र के साथ दादरी से जारचा जा रहे थे। रास्ते में ग्राम खटाना में जितेंद्र निवासी खटाना की वैगन आर कार से रविंद्र कुमार की गाड़ी में हल्की सी टच हो गई। इसी को लेकर जितेंद्र कुमार ने अपनी गाड़ी को ले जाकर डस्टर गाड़ी के आगे लगा दिया और दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं हुई। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए जितेंद्र द्वारा डस्टर गाड़ी के सभी शीशे तोड़ दिए गए। मौके पर पुलिस द्वारा जांच की गई डेढ़ लाख रुपये गले की चेन गाड़ी छीन कर ले जाना संबंधी आरोप असत्य पाए गए केवल मारपीट व गाड़ी के शीशे तोड़े जाने संबंधी घटना प्रकाश में आई है।अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close