उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़
यूपी के मंत्री दिनेश खटीक का इस्तीफा, रिजाइन में 14 बार लिखा दलित शब्द
मंत्री के सभी फोन बंद, सरकारी सुरक्षा, गाड़ी और आवास को कहा अलविदा !
नोएडा : यूपी में बीजेपी ने चुनावों में तो कमाल कर दिया, पर अब पार्टी से कुछ अपने ही लोग नाराज हो गए हैं ये कहना मुश्किल है कि उनकी नाराजगी पार्टी से है या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से, पर ये साफ है कि यूपी सरकार के जल शक्ति विभाग के राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने इस्तीफा दे दिया है, इस दो पेज के इस्तीफे में कई पेंच हैं, क्योंकि उन्होंने
मुख्यमंत्री की जगह देश के गृह मंत्री को अपना इस्तीफ़ा भेजा है |ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी नाराजगी मुख्यमंत्री से है
इस्तीफा देने के बाद कहां गायब है मंत्री दिनेश खटीक ?
आपको बता दे राज्य मंत्री दिनेश खटीक का फोन उनके इस्तीफों को चर्चा में आने के बाद से ही बंद है | उन्होंने सरकारी गाड़ी और सुरक्षा भी छोड़ दी है |मेरठ के गंगानगर और मवाना दोनों जगह दिनेश खटीक के नहीं होने की सूचना है |
इस्तीफे में क्यों किया गया दलित का जिक्र ?
अगर आप ध्यान से मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे को पढ़ेंगे तो उसमें उन्होंने 14 बार दलित शब्द का उपयोग किया है और बार बार कहा है मैं दलित और पिछड़ा वर्ग से आता हूं इसलिए मेरे साथ ये भेदभाव किया जा रहा है। साथ ही इस इस्तीफे में कई योजनाओं का जिक्र है, जिसमें दिनेश खटीक ने आरोप लगाया है कि इन योजनाओं में भ्रष्टाचार (Corruption ) हुआ है।