बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों की की गई समीक्षा
अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के मुद्दे पर भी हुई चर्चा, सम्मन व नोटिस करने के निर्देश भी दिए गए
नोएडा। अगले महीने 13 अगस्त को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों सिलसिले में न्यायिक अधिकारियों की यहां समीक्षा बैठक हुई। बैठक रणविजय प्रताप सिंह अपर जिला जज एवं एफटीसी प्रथम एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत ने की।
दीवानी न्यायालय परिसर में कार्यरत न्यायिक मजिस्ट्रेट बैठक में शामिल हुए। समीक्षा बैठक में रिचा उपाध्याय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, शिवानी त्यागी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जय हिंद कुमार सिंह अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, प्रदीप कुमार कुशवाहा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
बैठक में न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे लोक अदालत के लिए अधिक से अधिक वाद चिन्हित कर अन्य न्यायालय, विभागों और संकाय से संपर्क तथा समन्वय कर अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करें या मामलों के निस्तारण के लिए पक्षकारों को नोटिस, सम्मन से सूचित करें।
बैठक में मुख्य रूप से यह भी निर्देशित किया गया कि दीवानी न्यायालय, तहसील न्यायालय एवं प्राधिकरण व अन्य विभाग एवं संकायो में लंबित ऐसे मामले जिन्हें सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराया जा सकता है को चिन्हित करे तथा पारस्परिक समझौते के अंतर्गत पक्षकारों के मध्य निस्तारण का प्रयास करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत मैं अधिक से अधिक मामलों एवं वादों का निस्तारण करने का प्रयास करें।