×
educationउत्तर प्रदेशएजुकेशनगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणामः नोएडा की युवाक्षी रही देश भर अव्वल

बुलंदशहर डीपीएस की छात्रा तान्या सिंह ने भी शत-प्रतिशत अंक हासिलकर टॉप किया

नोएडा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा परिणाम में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा  की छात्रा युवाक्षी विग ने परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने परीक्षा में 500 प्राप्त किए हैं। दूसरे नंबर पर एमेटी की सुहानी ने 499 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि तीसरे स्थान पर रही पूर्णिमा रही उन्हें 498 अंक मिले हैं।

प्राचार्य ने मिठाई कर बधाई दी

नोएडा के सेक्टर-44 स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा युवाक्षी द्वारा परीक्षा में अव्वल आने पर स्कूल की प्राचार्य रेनू सिंह ने युवाक्षी को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

दिन में छह घंटे पढ़ती थी

युवाक्षी ने बताया कि वह दिन में छह घंटे पढ़ाई करती थी। , 12वीं में उसके विषय इतिहास, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान और पेंटिंग था। भविष्य में वह मनोविज्ञान की प्रोफेसर बनना चाहती है।

लड़कियों ने फिर बाजी मारी

सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। इस साल उत्तीर्ण छात्राओं का प्रतिशत 92.71 रहा। केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का परिणाम 97.04 प्रतिशत रहा। 92.71 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

तान्या भी रही टॉपर

बुलंदशहर डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) की छात्रा तान्या सिंह ने सीबीएसई के परिणाम में टॉप किया है। तान्या ने भी 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं। परीक्षा परिणाम जारी होते ही विद्यार्थी खुशी से झूम उठे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close