विशेष अभियानः 71 माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई, 52 को जेल भेजा गया
सौ दिनों में 22 करोड़ 47 लाख 16 हजार रूपये की सम्पत्ति कुर्क की गई
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने बीते एक सौ दिनों में लोगों के लिए सिरदर्द बने 71 माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई 52 माफियाओं को गिरफ्तार किया है। चलाए गए विशेष अभियान के तहत कुल 108 अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई भी की है। इनमें 82 को गिरफ्तार किया है।
यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि 25 मई से 10 जुलाई तक कमिश्नरेट गौमतबुद्धनगर के तहत कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाने एवं अपराधियों और अपराधों पर नियंत्रण के लिए बृहद कार्रवाई की गई है। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं अपराधियों पर निरंतर नकेल कसने की दिशा में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों के स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।
टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
प्रवक्ता ने बताया कि सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं अपराधों एवं अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से जिले में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान चिन्हित टॉप 10 अपराधियों की सूची में कुल 380 के विरूद्ध कार्यवाही की गई इनमें 370 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 71 माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई कर 52 को गिरफ्तार किया गया। विशेष अभियान के तहत ही कुल 108 अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कर 82 को गिरफ्तार किया गया। टॉप 10 अपराधियों, माफियाओं और गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की 22 करोड 47 लाख 16 हजार रूपये की सम्पत्ति कुर्क की गई है। पॉक्सो अधिनियम, महिला संबंधित अपराधों, शस्त्र अधिनियम, गैंगस्टर अधिनियम और अन्य मामलों में प्रभावी पैरवी कर न्यायालय द्वारा 400 अभियुक्तों को सजा दिलाई गई।
6 दोषियों को मिली आजीवन कारावास
प्रवक्ता ने बताया कि 6 दोषियों को आजीवन कारावास की मिली। 26 दोषियों को 10 वर्ष के कारावास से दंडित किया गया है। कमिश्नरेट के तहत पहली जून से विशेष अभियान के तहत लूट के मामलों में 56 आरोपियों को को गिरफ्तार किया गया। सोने के आभूषण, मोबाइल फोन, दोपहिया वाहन, चार पहिया वाहन, ट्रक आदि की बरामदगी कर करीब 1.5 करोड की सम्पत्ति बरामद की गई है।
जिले में जारी रहेगा विशेष अभियान
उन्होंने यह भी बताया कि जनपद की कानून व्यवस्था को निरंतर स्तर पर सुदृढ़ बनाए जाने के संबंध में आगे भी विभिन्न प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध पुलिस विभाग के अधिकारी गण निरंतर स्तर पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे ताकि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रहे।