प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेने के लिए 31 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई है, पहले 15 जुलाई ही अंतिम तारीख निर्धारित थी
नोएडा। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक रवीन्द्र प्रसाद ने यहां दी।
उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजन के वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न परियोजनाओं में ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि निदेशालय लखनऊ ने 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। इसके पहले ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 जुलाई ही निर्धारित थी।
जिले को मिला लक्ष्य
उन्होंने बताया कि जिले में मोटर साइकिल विद आइस बाक्स, साइकिल विद आइस बाक्स, जिंदा मछली विक्रय केन्द्र, कियोस्क निर्माण, पाण्ड बायोफ्लाक निर्माण एक टैंक का लघु आरएएस, 6 टैंक का आरएएस एवं बैकयार्ड आरएएस में आवेदन के लिए जिले को लक्ष्य प्राप्त है। आवेदकों का चयन प्रथम आवक प्रथम पावक के रूप में किया जाएगा।
विभागीय पोर्टल पर करें आवेदन
उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल fymis.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी आवेदक विभागीय वेबसाइड http:/fisheries.upsdc.gov.in एवं विकास भवन सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में मत्स्य विभाग के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।