×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

कबूतरबाजीः विदेश भेजने के नाम पर ठगने वाले चार गिरफ्तार

भोले-भाले लोग इन ठगों के जाल में फंसकर गवा देते थे अपने जीवन भर की कमाई

नोएडा।गौतमबुद्ध नगर थाना सेक्टर-63 नोएडा की पुलिस ने विदेश भिजवाने के नाम पर भोले-भाले लोगों के साथ ठगी करने वाले चार कबूतरबाजों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

ये लोग किए गए गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना सेक्टर-63 नोएडा की पुलिस ने विदेश भिजवाने के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगने के आरोप में चार लोगों दिनेश कुमार निवासी मैकपुर, थाना पचदेवरा, जिला हरदोई वर्तमान पता- गली नं0-07, 25 फुटा रोड, छजारसी, थाना सेक्टर-63, नोएडा, संदीप गुप्ता निवासी ग्राम वचौला, थाना कादरचौक, जिला बदायूं वर्तमान पता गली नं0-09, 25 फुटा रोड, छिजारसी, थाना सेक्टर-63, नोएडा, सफी आलम निवासी मोहल्ला मिल्कीयाना, फुलवारी सरीफ, थाना फुलवारी सरीफ, जिला पटना, बिहार वर्तमान पता गली नं0-3, 25 फुटा रोड, छिजारसी, थाना सेक्टर-63, नोएडा 4.मो0 मजहर निवासी मौहल्ला मिल्कीयाना फुलवारी सरीफ, थाना फुलवारी सरीफ, जिला पटना, बिहार को थाना क्षेत्र के डी 39, सेक्टर-63 से गिरफ्तार किया गया है।

कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के पास से दो सील मोहर,  दो सील रसीद बुक, एक पुलिन्दे मे 37 पासपोर्ट, चार मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close