पर्दाफाशः बंद दुकानों के शटर तोड़कर ऑटो व कार की बैटरी चुराने वाले गिरोह खुलासा
गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, दूसरे जिले में बेच देते थे चोरी का माल
नोएडा। सावधान! शहर में चोरों का एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो दुकानों के शटर काटकर ऑटो और कार की बैटरी चोरी करता है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना सेक्टर-58 नोएडा की पुलिस ने ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश कर तीन कथित चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-58 नोएडा की पुलिस ने बंद दुकानों के शटर काटकर, ऑटो और कार की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर उनके पास से काफी सामान बरामद किया है।
बुलंदशहर जिले के निवासी हैं आरोपी
पुलिस ने गिरफ्तार कथित चोरों फखरुद्दीन निवासी ग्राम चिट्टा शेरगढ़ी थाना सलेमपुर जिला बुलंदशहर, यूनुस निवासी ग्राम शाहनगर थाना अगौता जिला बुलंदशहर और शाहरुख निवासी ग्राम चिट्टा शेरगढ़ी थाना सलेमपुर जिला बुलंदशहर बताए हैं। पुलिस ने इन्हें लेबर चौक शौचालय के पास सेक्टर-58 से गिरफ्तार किया।
ये सामान हुआ आरोपियों के पास से
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से और उनकी निशानदेही पर चोरी का एक ऑटो, चोरी किए गए 6 बैटरी, चोरी में उपयोग किए जाने वाले उपकरण एक ड्रिल मशीन, दो प्लास, एक हथौडा, एक रॉड, एक दांव, दो ग्लैंडर मशीन चकरी, एक पाइप रिंच, तीन छैनी, एक चाबी, दो पाना, एक रेती, एक आरी, और तीन पेचकस बरामद हुए हैं।
कैसे करते थे चोरी
पकड़े गए आरोपी गैंग बनाकर दिन में दुकानों और सुनसान जगह पर खड़े ऑटो, कार की रैकी करते थे। रात में दुकानों का शटर काटकर और सूनसान स्थान पर खडे ऑटो, कार की बैटरी चुरा कर सुनसान स्थान पर खडे चोरी की ऑटो में एकत्र करते थे।
दूसरे जिलों में बेचते थे चोरी का माल
मौका मिलते ही चोरी के सामान को अन्य जिलों में ले जाकर बेच देते थे। उनकी गिरफ्तारी और बरामदगी के बारे में थाने में एफआईआर दर्ज है।
इनके विरुद्ध दिल्ली समेत एनसीआर के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।