×
राजनीति

उत्तर प्रदेश में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 4 अप्रैल तक बंद

यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कक्षा 8 तक के स्कूल 4 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिये गये हैं। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देर शाम अपने आवास पर बुलाई उच्च स्तरीय बैठक में, प्रदेश में फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण की समीक्षा की। उन्होंने कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालयों को 4 अप्रैल तक बन्द रखने के सख्त निर्देश दिये हैं।

लखनऊ :सीएम ने बैठक में कहा कि अन्य सभी स्कूलों में कोविड नियमों का पूर्ण रूप से पालन कराया जाए। कोरोना से बचाव और इलाज की व्यवस्थाओं को बनाये रखते हुए संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी उपाय किये जाएं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की टेस्टिंग का काम पूर्ण रूप से संचालित किया जाए। वहीं कोविड-19 के मामलों में अनिवार्य रूप से आर.टी.पीसी.आर टेस्ट कराएं जाएं। टेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए । इसके अन्तर्गत संचालित संस्थानों तथा बालिका संरक्षण गृह, वृद्धाश्रम व अनाथाश्रम, रेजिडेन्शियल स्कूल आदि में कोरोना की टेस्टिंग प्राथमिकता पर की जाए। उन्होने गांव तथा शहरी क्षेत्रों में देख रेख समितियों को पूरी तरह सक्रिय रहने के निर्देश दिये हैं ।

 

 

सीएम योगी ने कहा कि अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में मेडिकल स्टाफ, आवश्यक दवाइयां, मेडिकल उपकरणों, बैकअप सहित आक्सीजन की उपलब्धता बड़ाई जाए। कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को लगातार जागरूक किया जाए। वहीं सार्वजनिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का पालन कराया जाए तथा मास्क के अनिवार्य उपयोग पर अवश्य ध्यान दिया जाए।

 

मुख्यमंत्री योगी द्वारा कोरोना वैक्सीन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का कार्य केन्द्र सरकार की गाइड लाइन्स के अनुसार ही संचालित किया जाए। वैक्सीन लागवने वाले सरकारी कर्मचारियों को टीकाकरण की तारीख पर एक दिन का अवकाश दिया जाए। इसी प्रकार निजी सेक्टर के कर्मचारियों के लिये अवकाश की व्यवस्था भी की जाए।

सर्वेश कुमार

Tags

Related Articles

Back to top button
Close