अमानत में खयानतः दुकान मालिक के मुंह फेरते ही ले भागा पांच अंगूठियां
चोरी की गई अंगूठियों को दिल्ली बेचने जा रहा था, पुलिस ने रास्ते में धर दबोचा
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की सेक्टर 63 थाने की पुलिस ने एक ऐसे कथित चोर को गिरफ्तार किया है जो ज्वेलर के मुंह फिराते ही पांच सोने की अंगूठियां लेकर भाग गया। पुलिस ने चोरी की गई अंगूठी को बरामद कर लिया है। बरामद अंगूठी की कीमत दो लाख रुपये बताई गई है।
मुंह घुमाते ही ले भागा अंगूठियां
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 जुलाई को संदीप शर्मा निवासी गांव-छजारसी, थाना सेक्टर-63, नोएडा दोपहर में अपनी जगदम्बा ज्वैलर्स दुकान पर बैठे हुए थे। तभी एक व्यक्ति आया और उसने उनसे सोने की अगूंठी दिखाने को कहा। उन्होंने उसको अंगूठी दिखाई तो उसने और अंगूठी दिखाने को कहा। इस पर वह तिजोरी की ओर अगूंठी लेने मुड़े ही थे कि तो वह व्यक्ति काउंटर पर रखी पांच अंगूठियों चुरा कर भाग गया। इसका मुकदमा सेक्टर 63 थाने में उसी दिन दर्ज हो गई थी। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की सहायता और अन्य प्रयास कर अंगूठियों को चुराने वाले व्यक्ति का पता लगा लिया।
हरदोई जिले का निवासी है आरोपी
आज शुक्रवार को थाना सेक्टर-63, नोएडा पुलिस ने चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई अंगूठियों को बरामद कर लिया है। गिफ्तार व्यक्ति का नाम प्रशान्त तिवारी बताया गया है। वह आदमपुर, थाना सान्डी, जिला हरदोई का निवासी है। वर्तमान में वह निवासी गली नम्बर-2, ग्राम छिजारसी, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर में रह रहा था। पुलिस ने उसे थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया।
तीन पहले दुकान रेकी की थी
प्रशांत ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया है कि उसने 22 जुलाई को जगदम्बा ज्वैलर्स की दुकान से सोने की पाँच अंगूठियां चोरी की थी। उसने चोरी करने के तीन दिन पहले जगदम्बा ज्वैलर्स की दुकान पर गया था और रैकी की थी। आज वह अंगुठियों को दिल्ली बेचने जा रहा था।