×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

विश्वासघातः नौकर ने किया विश्वास का खून, घर से गहने चुराए

पुलिस ने चोरी के 24 घंटे के अंदर नौकर को गहनों के कर लिया गिरफ्तार

नोएडा। एक तो विश्वास कर किसी को नौकरी दो, दूसरे वही जब विश्वासघात करे तो फिर किस पर विश्वास किया जाए। फिर तो किसी पर भरोसा करना मुश्किल ही हो जाएगा। बावजूद इसके लोग विश्वास कर नौकरी दे रहे हैं और धोखा भी खा रहे हैं।

डाइवर ने किया विश्वासघात

ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर-24 के अंतर्गत डॉ0 अभिषेक प्रताप सिंह के साथ घटित हुई। उन्होंने विश्वास कर अंकित कुमार को नौकरी दी। अंकित उनका ड्राइवर होने के साथ घर का भी काम करता था। उसी ने मौका पाकर अभिषेक के साथ विश्वासघात कर घर के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।

अभिषेक मूल रूप से लखीमपुर खीरी जिले के काशीनगर के मकान नंबर 298 के निवासी हैं। वे वर्तमान में मकान नंबर सी/102 सेक्टर-52 नोएडा में रहते हैं।

27 जुलाई को घर से गहने उड़ाए

28 जुलाई को थाना सेक्टर-24 नोएडा पर डॉ0 अभिषेक प्रताप सिंह ने रिपोर्ट लिखाई कि 27 जुलाई को अपने मकान से ज्वैलरी दो कंगन, एक गले का हार, दो जोड़ी कान के कुण्डल (बाली), एक बाली कान की (सोने की) चोरी हो गई है।

पुलिस ने मामले का किया पर्दाफास

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर 30 जुलाई को घटना का पर्दाफास कर अभिषेक की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर व नौकर को चोरी किए गए गहनों के साथ कंचन जंगा मार्किट सेक्टर 53 नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। चोरी का आरोपी घर का नौकर अंकित ही निकला।

अंकित कुमार ग्राम गिझौड़, सेक्टर-53, नोएडा का निवासी है।उसके पास से चोरी गया सामान बरामद हो गया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close