पर्वः त्योहारों के चलते आभूषणों की बिक्री में वृद्धि होगीः सुशील कुमार जैन
ग्राहकों की पसंद के हिसाब से व्यापारी अपने शो- रूम में रखने लगे आभूषण
नोएडा। नोएडा ज्वैलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव सुशील कुमार जैन ने कहा कि अब त्योहारों का समय शुरू हो चुका है। बाज़ार में ग्राहकों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। त्योहारों पर सोने चाँदी के आभूषणों की बिक्री के बढ़ने का यह बहुत अच्छा समय है। लोग इन दिनों आभूषण ख़रीदना शुभ मानते हैं। लोग अपने सगे-संबंधियों को सोने के आभूषण का उपहार देना पसंद करते हैं। इससे बाज़ार में उत्साह का माहौल है।
आगे त्योहारों का चलेगा सिलसिला
उन्होंने कहा कि आज तीज का दिन है। आगे राखी आएगी। राखी भाई-बहन का त्योहार है। इसी तरह अब आगे दीपावली तक त्योहारों का समय हैं।आभूषण व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर आभूषणों के स्टॉक को बढ़ाया है नये-नये डिज़ाइन आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ग्राहक को उसकी पसंद के हिसाब से आभूषणों की कमी महसूस न हो ,इसलिए आभूषण व्यापारी अपने यहाँ प्रचुर मात्रा में नए डिज़ाइन के आधुनिक आभूषणों के विकल्प के लिए तैयारी कर चुके हैं।
महंगा होने वाला है सोना
सुशील कुमार जैन ने कहा कि भारत में सोना महंगा होने वाला है। इसकी वजह सोने पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में इजाफा है जिसे सरकार ने 10.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। सोने के आयात को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। दरअसल, सरकार डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर होते रुपये से चिंतित है।
व्यापार घाटे को कम करना चाहती है सरकार
उन्होंने कहा कि इंपोर्ट को कम कर सरकार व्यापार घाटे को कम करना चाहती है। सोने का इंपोर्ट कम होने से रुपए को थोड़ी मजबूती मिल सकती है।
बाजारों में बढ़ी ग्राहकों की भीड़
उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए बाज़ार में ग्राहकों की भीड़ है। शो-रूम पर आगामी त्योहारों में अच्छी बिक्री होने की संभावना है। काफ़ी समय से सोने चाँदी के भाव अपने न्यूनतम स्तर पर चल रहे हैं ,और धीरे-धीरे अब फिर से बढ़ने लगी है। लोग सोने का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट मानते हैं क्योंकि सोने में लगाया गया पैसा हमेशा ही अच्छे रिटर्न देता है और दूसरा सबसे बड़ा फ़ायदा तीळ किया जा सकता है इसलिए लोग सबसे ज़्यादा सोना ख़रीदना पसंद करते हैं। इस सब को देखते हुए भी सोने चाँदी के आभूषणों की माँग बढ़ने की पूरी संभावना है।
लोग घर में शादी के लिए भी आभूषण पहले ही बनते हैं । इस सब को देखते हुए आभूषणों की बिक्री निश्चित रूप से बढ़ने की संभावना है।