×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

चेतावनीः बिल्डर ने कुछ भी गलत किया तो दर्ज कराएंगे एफआईआर

श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के निवासियों ने मेंटिनेंस विभाग मिलकर कहा

ग्रेटर नोएडा। श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के निवासियों ने सोसाइटी के मेंटेनेंस विभाग को एनपीसीएल द्वारा मेंटेनेंस शुल्क को प्रीपेड इलेक्ट्रिसिटी मीटर से गैरकानूनी तरीके से जोड़ने के खिलाफ जारी किए नोटिस एवं प्रार्थना पत्र लेकर इस्टेट मैनेजर मनोज सारस्वत को श्री ग्रुप के डायरेक्टर के लिए प्रार्थना पत्र दिया। पत्र के जरिये अनुरोध किया गया है कि ऐसा गलत काम और फ्रॉड नहीं करें।

श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के निवासी गौरव पटेल ने बताया कि सोसाइटी के निवासियों ने मेंटिनेंस विभाग को आज यह एपीसीएल आदेश के साथ अनुरोध पत्र देकर उसकी रिसीविंग भी ली गई।

उन्होंने बताया कि इसी के साथ चेतावनी दी गई कि अगर श्री ग्रुप बिल्डर एनपीसीएल द्वारा जारी किए गए इस नोटिस ऑर्डर के खिलाफ कोई कार्य करता है तो यहां के सभी निवासी बिल्डर के खिलाफ लिखित एफआईआर दर्ज कराएंगे। इसमें बिसरख पुलिस थाने का सहयोग लिया जाएगा।

यहां के निवासियों का कहना है कि हमें न तो बिल्डर से कुछ भी गलत लेना है और न ही कुछ भी गलत देना है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close