×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अनदेखीः नोएडा प्राधिकरण का उद्यान विभाग नहीं सुन रहा आरडब्ल्यूए की, संपत्तियों का हो रहा नुकसान

नाली में उग आए हैं पेड़, नालियां हुई जाम, पानी निकासी का रास्ता हो गया बंद, खड़ी कार पर गिर पड़ा, कार क्षतिग्रस्त

नोएडा। ई-ब्लॉक सेक्टर 51 नोएडा की नाली में खड़े पेड़ों को नोएडा विकास प्राधिकरण का उद्यान विभाग नहीं निकलवा रहा है। नालियों में उग आए पेड़ों को निकालवाने का कई बार अनुरोध किया गया लेकिन कोई सुनने को तैयार ही नहीं है। नालियों से पेड़ नहीं निकलवाने से नालिया बंद हो गई हैं। आधी नालियों में पानी भर गया हुआ है जिसकी निकासी नहीं हो पा रही है।

 

आरडब्लूए सेक्टर 51 नोएडा के महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि रविवार को इनमें से एक पेड़ बारिश के कारण साथ में खड़ी कार पर गिर गया। कार को काफी नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि अगर यह पेड़ समय रहते आरडब्ल्यूए सेक्टर 51 के अनुरोध पर निकलवा दिया गया होता तो  यहां नाली भी बन चुकी होती। इससे ई ब्लॉक सेक्टर 51 की नालियों में जमा हुए पानी को निकलने का रास्ता मिलता और कार का नुकसान नहीं होता।

उद्यान विभाग से अनुरोध

उन्होंने नोएडा विकास प्राधिकरण के उद्यान (हॉर्टिकल्चर) विभाग से अनुरोध है किया है कि नालियों में खड़े इन पेड़ों को तुरंत निकलवाए जाए और जो पेड़ टूटकर कार पर गिरा है इसे भी हटवाने की व्यवस्था करे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close