नोएडा के चौड़ा रघुनाथपुर से शुरू हुआ आधार नम्बर एकत्रित किए जाने का कार्यक्रम
नोएडा : नोएडा के चौड़ा रघुनाथपुर से मंगलवार को आधार नम्बर एकत्रित किए जाने का कार्यक्रम शुरू हो गया। दादरी एसडीएम और तहसीलदार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया।
सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में नोएडा विधान सभा की नामावलियों में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रित किए जाने के कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलवार को हो गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आलोक कुमार गुप्ता (एसडीएम दादरी) तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विवेकानंद मिश्र ( तहसीलदार दादरी) द्वारा गांधी स्मारक इन्टर कॉलेज चौड़ा रघुनाथपुर, सेक्टर-22 नोएडा में किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ने बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए। तहसीलदार दादरी ने मतदाताओं से विशेष अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता इस अभियान का हिस्सा बनें तथा एक स्वच्छ और पारदर्शी लोकतंत्र को जड़ों से मजबूत करें।