×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

हत्या या आत्महत्याः एडोब की टेक्निकल एनेललिस्ट की होटल के कमरे में मिला शव

परिजन एक पुलिसकर्मी पर लगा रहे दुष्कर्म व हत्या करने का आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी

नोएडा। एडोब में टेक्निकल एनेललिस्ट के पद पर तैनात फेज़ 3 थाना क्षेत्र के सेक्टर 70 स्थित एक होटल के कमरे में शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने नोएडा के एक पुलिस कर्मी पर दुष्कर्म और हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की है। वह विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही है।

 

होटल के कमरे में फंदे से लटकता मिला शव

गाजियाबाद की निवासी अमृता कुमारी (26 वर्षीय) एडोब कंपनी में टेक्निकल एनालसिस्ट के पद पर कार्यरत थी। उसका शव नोएडा के सेक्टर 70 स्थित ओयो होटल के एक कमरे में मिला। शव मिलने से होटल में हड़कंप मच गया। होटल के कर्मचारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फिलहाल अभी एफआईआर दर्ज नहीं की है। पुलिस का कहना है कि सभी कोणों से मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने थाने पर जमकर हंगामा किया

परिजनों ने किया हंगामा, लगाया आरोप

अमृता के परिजनों ने फेज तीन सेक्टर 70  पुलिस थाने में हंगामा किया। परिजनों ने नोएडा में तैनात आकाश तोमर नामक पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म करने और उसकी हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का दावा है कि अमृता की ऑडियो रिकार्डिंग उसके पास है। परिजनों के अनुसार इस ऑडियो रिकार्डिंग में वह खुद को बचा लेने की गुहार लगा रही है। परिजनों का कहना है कि अमृता नाइट ड्यूटी के लिए गाजियाबाद से नोएडा के लिए निकली थी। वह घर तो नहीं पहुंचा उसके शव मिलने की सूचना जरूर पहुंच गई।

क्या कहती है पुलिस

महिला सुरक्षा एडिशनल डीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहली अगस्त को अर्पिता ने ओयो होटल सेक्टर 70 में कमरा बुक किया था। दूसरे दिन कमरा नहीं खुलने पर होटल कर्मियों ने कमरे का दरवाजा खोला तो अमृता का शव पंखे से लटका मिला। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एक बिंदु से मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close