विश्वासघातः जिस कंपनी ने नौकरी दी उसी में किया चोरी
तीन पकड़े गए कर्मचारियों में से एक सुरक्षा गार्ड भी शामिल जिस पर चोरी रोकने की थी जिम्मेदारी
नोएडा। पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो जिस कंपनी ने उन्हें रोजी-रोटी कमाने के लिए नौकरी दी उसी ही अपनी कंपनी में चोरी कर कर रहे थे। मजेदार बात तो यह है कि इन गिरफ्तार आरोपियों में वह व्यक्ति भी शामिल है जिस पर कंपनी में चोरी रोकने की जिम्मेदारी थी। पुलिस ने यह गिरफ्तारी कंपनी के कर्मचारियों के सहयोग से की।
कंपनी के कर्मचारियों के सहयोग से पकड़े गए
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को थाना फेस-2 नोएडा की पुलिस ने कम्पनी स्टाफ के सहयोग से रेडीमेड कपडे चोरी करने के आरोप में कंपनी के ही तीन कर्मचारियों धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी गली नं0-7, पंचशील कॉलोनी पार्ट-2, थाना सरायख्वाजा, फरीदाबाद (हरियाणा) वर्तमान पता कंटिग मैनेजर, कम्पनी बी 33 व 34, गारमेन्ट रिचा ग्लोबल एक्सपोर्ट प्रा0लि0, होजरी कोम्पलेक्स, थाना फेस-2 नोएडा, दूसरे रजनीश कुमार निवासी बैरमपुर, थाना मिश्रिख, जिला सीतापुर (सिक्योरिटी ऑफिसर रिचा ग्लोबल) वर्तमान पता गली नं0-3, नया गांव, थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर और तीसरे आरोपी अमित सिंह निवासी गांव व पोस्ट कन्चोसी, थाना दिवियापुर, जिला औरेया वर्तमान पता रोहित भाटी का मकान, हबीबपुर, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर को गारमेंट कपडें कम्पनी से चोरी के कपडे ले जाते समय गिरफ्तार किए गए। आरोपियों के पास से 17 बंडल कपडे कीमत करीब ढाई लाख रुपये और चोरी के लिए प्रयुक्त किए गए ट्रक बरामद हुए हैं।
एचआर मैनेजर ने दर्ज कराई रिपोर्ट
गारमेण्ट रिचा ग्लोबल एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एचआर मैनेजर रितेश कौशिक ने कंपनी में नियुक्त कर्मचारी, सुरक्षा कर्मी ने कम्पनी से 17 बंडल गारमेंट कपडे कम्पनी से चोरी कर विजय कबाडी के ट्रक में लादकर ले जाते समय माल कपडा व ट्रक को बरामद किया गया है। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया था।