विरोधः मजहबी गेट हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह
कुंडा तहसील में धरने में दिन भर चला धरना, अभी जारी है, प्रशासन हलाकान
प्रतापगढ़। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख एवं कुंडा क्षेत्र से विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) के पिता राजा उदय प्रताप सिंह प्रशासन से नाराज होकर आज धरने पर बैठ गए। उनका धरना दिन भर चला। उनके धरने पर बैठने से प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं। राजा उदय प्रताप सिंह को मनाने का दौर जारी है लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे।
क्या है मामला और उनकी मांग
दरअसल, प्रतापगढ़ जिले के कुंडा तहसील के शेखपुर आशिक गांव में वर्ग विशेष के लोगों द्वारा मोहर्रम के पहले यहां मजहबी गेट लगा दिया गया था। इस गेट को हटाने की मांग राजा उदय प्रताप सिंह कर रहे हैं।
दो दिन पहले ट्वीट कर स्थानीय प्रशासन और सरकार से मजहबी गेट को हटाने की राजा उदय प्रताप सिंह ने मांग की थी। लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनके ट्वीट पर ध्यान नहीं दिया। गेट के बाबत कोई आश्वासन मिलना दूर की बात है।
अपने ट्वीट पर किसी प्रकार की कार्यवाही और आश्वासन मिलते नहीं देखकर वे प्रशासन से नाराज हो गए और कुंडा तहसील में गेट को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
ट्विटर एकाउंट हैक, एक माह के ट्वीट डिलीट
राजा उदय प्रताप सिंह के धरने पर बैठने का खामियाजा उन्हें यह भुगतना पड़ा है कि उनका ट्विटर एकाउंट हैक कर लिया गया गया है। यही नहीं राजा उदय प्रताप सिंह द्वारा पिछले एक महीने के दौरान किए गए ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया है।
हिंदूवादी मानसिकता के मानें जाते हैं
राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह हिंदूवादी मानसिकता के माने जाते हैं। इसी मानसिकता के उनके द्वारा कुछ ट्वीट भी किए गए हैं। शेखपुर आशिक गांव में मोहर्रम के दिन ताजिए के रास्ते में मंदिर पर भंडारा करने के मामले को लेकर भी वे चर्चित रहे हैं।