जीएसटी पंजीयन जागरूकता अभियानः बीटा-1 प्लाज़ा मार्केट ग्रेटर नॉएडा में लगा कैंप
कैंप में जीएसटी संबंधित व्यापारियों की समस्याओं का अधिकारियों ने तुरंत किया समाधान
ग्रेटर नोएडा। वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) पंजीयन और इससे संबंधित व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए यहां बीटा-1 प्लाजा मार्केट में जीएसटी पंजीयन अभियान के तहत जीएसटी पंजीयन और इससे संबंधित व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
जीएसटी पंजीकरण अवश्य कराना चाहिए
शिविर में राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त (असिस्टेंट कमिश्नर) खण्ड -2 आनंद कुमार त्रिपाठी ने व्यापारियों का आह्वान किया कि उन्हें जीएसटी पंजीकरण अवश्य कराना चाहिए। उन्होंने इसके फायदे भी बताए। उन्होंने कहा कि जिस व्यापारी के पास जीएसटी का पंजीकरण है और किसी कारण से उसकी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उस व्यापारी को विभाग द्वारा बिना किसी प्रीमियम के 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
समस्याओं का हुआ निराकरण
सीटीओ खण्ड -2 कृष्ण मोहन शर्मा ने जीएसटी पंजीकृत में होने वाले फ़ायदे, कम टर्नओवर वाले व्यापारियों को तिमाही रिटर्न की सुविधा आदि के बारे में बताया। इनके अलावा उन्होंने जीएसटी में अन्य तरह की समस्याओं का कैम्प में ही निस्तारण कर दिया।
शिविर में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल, मुकुल गोयल, सौरभ बंसल, जेपी सिंह, राहुल अग्रवाल, अंकुर जैन, कुलदीप शर्मा, सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और उद्यमी मौजूद रहे।