तहसील संपूर्ण समाधान दिवसः जिलाधिकारी ने तहसील सदर में सुनीं समस्याएं
संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निराकरण करने के दिए निर्देश
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले की तीनों तहसीलों में शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सदर में जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने तहसील संपूर्ण दिवस की अध्यक्षता की। उन्होंने आम लोगों की शिकायतें और समस्याएं सुनीं। उन्होंने उनके निपटारे के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 130 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से 10 शिकायतों का विभागीय अधिकारियों के जरिये मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
जिला अधिकारी सुहास एलवाई और अपर आयुक्त मेरठ मण्डल मेरठ प्रवीणा अग्रवाल ने तहसील सदर में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की। सदर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में आठ शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गईं। इनमें एक शिकायत का निराकरण विभागीय अधिकारियों ने मौके पर किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अधिकारियों से कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर सरकार एवं शासन गंभीर है। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। संबंधित अधिकारी गंभीरता से तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी अधिकारी निस्तारण के दौरान साथ रखें। उन्होंने कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों की मानिटरिंग उत्तर प्रदेश शासन स्तर से सुनिश्चित की जा रही है। इसलिए अधिकारियों द्वारा दर्ज शिकायतों का निराकरण पूरी गंभीरता से हो।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र, डीसीपी सेंट्रल नोएडा राजेश एस, उपजिलाधिकारी सदर अंकित कुमार तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी थे।
दादरी में 71 शिकायतों में से 8 का निस्तारण दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. नितिन मदान की अध्यक्षता में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 71 आईं। इनमें से संबंधित विभागों के अधिकारियों ने आठ शिकायतों का निराकरण किया।
जेवर में 51 शिकायतों में एक का निराकरण
जेवर तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 51 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित आईं। इनमें से संबंधित विभाग ने एक शिकायत का निराकरण किया।