×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

सराहनीयः महिला सुरक्षा इकाई ने गुमशुदा बच्ची को परिजनों से मिलवाया

खेलते-खेलते ही घर से कहीं चली गई थी फिर घर का रास्ता भूल गई थी बच्ची

नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 39 पुलिस की महिला सुरक्षा इकाई की टीम ने सराहनीय काम किया है। इसकी सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। हुआ यूं कि उसने घर से गायब हो गई मासूम बच्ची को परिजनों से मिलवा दिया। बच्ची को पाकर परिजन बेहद खुश थे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 6 अगस्त शनिवार को थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत एक पांच साल की बच्ची निवासी ग्राम हाजीपुर गौतमबुद्धनगर घर से खेलते-खेलते ही कहीं चली गई थी। फिर वह अपने घर का रास्ता भूल गई थी। काफी देर होने पर जब बच्ची नहीं दिखी तो परिजनों को इसकी चिंता हुई। उन्होंने आसपास और परिचितों के यहां बच्ची ढूढ़ा। अपने परिचितों, पड़ोसियों से पूछताछ की लेकिन किसी को भी बच्ची के बारे में पता नहीं था।

परिजनों ने दी बच्ची के गायब होने की सूचना

बच्ची के नहीं मिलने पर परिजनों ने इसकी सूचना थाना सेक्टर 39 को दी। इस सूचना पर पुलिस की महिला सुरक्षा इकाई की टीम तुरंत सक्रिय हो गई। उसने बच्ची को ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया। पुलिस की अथक प्रयास रंग लाई और बच्ची को सेक्टर 49 की मार्केट से बरामद कर लिया। टीम ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य का परिजनों एवं आसपास के व्यक्तियों द्वारा आभार व्यक्त किया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close