मुठभेड़ः पुलिस की गोली से सद्दाम घायल, इलाज के अस्पताल भेजा
चेकिंग के दौरान पुलिस ने रुकने का इशारा किया, पुलिस दल पर गोली चलाकर भागा
नोएडा। छोटा डी पार्क और एनआईबी चौके के पास पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर बंदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को थाना सेक्टर-58 नोएडा की पुलिस छोटा डी पार्क के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल से आ रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन वह रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया। छोटा डी पार्क और एनआईबी चौक के बीच पुलिस से बदमाश की फिर मुठभेड़ हो गई। पुलिस की चलाई गोली से बदमाश के पैर में लगी। इससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी पहचान सददाम निवासी मोती कॉलोनी, जिला हापुड के रूप में पहचान की है।
बरामद सामान
पुलिस ने सद्दाम के पास से 5 अगस्त को लूटा गया मोबाइल फोन, चोरी की स्पलैण्डर मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, एक कारतूस और कारतूस का खोखा बरामद किया है।
शातिर अपराधी है सद्दाम
पुलिस ने सद्दाम को शातिर अपराधी बताया है। पुलिस ने बताया कि उसके विरूद्ध विभिन्न थानों में लूट, चोरी और अन्य अपराधो से सम्बन्धित 15 मुकदमें दर्ज हैं।