Mahesh Sharma Viral Video : 48 घंटे गिरफ्तारी का अल्टीमेटम, दो बार सोसाएटी पहुंचना, नोएडा कमिश्नर के खिलाफ साजिश तो नहीं ?
नोएड़ा। सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से बदसलूकी का आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बहाने रविवार रात नोएडा पुलिस के खिलाफ सांसद का गुस्सा कहीं राजनीतिक साजिश तो नहीं है। सोशल मीडिया पर सांसद का वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे नोएडा कमिश्नर के खिलाफ साजिश करार दे रहे है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से सांसद 24 घंटे में दो बार सोसाइटी में पहुंचे, उससे साफ़ हो रहा है कि सांसद नोएडा के कमिश्नर को मोहरा बनाकर उन पर गाज गिराना चाहते हैं।
48 घंटे की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम क्यों दिया
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शर्मा एडवोकेट ने बताया कि किसी भी मामले में जब जनता आंदोलित होती है तो उन्हें शांत करने के लिए गिरफ्तारी का भरोसा दिया जाता है, अगर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हो तो आक्रोशित भीड़ को शांत करने के लिए छह से सात दिन का समय लिया जाता है, लेकिन सांसद महेश शर्मा ने किसी भी पुलिस अधिकारी से बिना वार्ता किये ही 48 घंटे में श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी का आश्वासन लोगों को दे दिया।
पुलिस कमिश्नर को क्यों नहीं किया फ़ोन
सांसद महेश शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि अपनी सरकार में शर्मिंदा है कि कैसे 15 गुंडे सोसाएटी में पहुंच गए। सांसद फ़ोन पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को कह रहे हैं कि उन्होंने जब पुलिस अधिकारी लव कुमार को फ़ोन किया, उसके बाद पुलिस यहाँ पहुंची है।वायरल वीडियो को देखने के बाद नोएडा के लोगों में चर्चा है कि सांसद पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को फ़ोन कर सकते थे, उन्हें लखनऊ के पुलिस अधिकारी को फ़ोन नहीं करना चाहिए था। क्यूंकि अगर वास्तव में पुलिस सोसाएटी में नहीं पहुंची थे तो उस पर कमिश्नर को ही कार्रवाई करनी थी। चर्चा इस बात कि है कि सांसद इस मामले को लेकर नोएडा कमिश्नर पर गाज गिराने की कोशिश में है। हालाँकि यह थोड़ा मुश्किल भी है क्योंकि अभी तक का सफर आलोक सिंह का काफी अच्छा रहा है और उनके कार्यों की वजह से नोएडा के कई सामाजिक संगठन उनसे संतुष्ट है। अलोक सिंह के कार्यकाल में नोएडा में अपराध में काफी कमी आयी है और पुलिस के भीतर भी उनकी छवि साफ़ और ईमानदार पुलिस अधिकारी की है। जब इस सम्बन्ध में सांसद महेश शर्मा से बात करने की कोशिश की गयी तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।