पर्यावरण संरक्षणः ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पहल वेलफेयर फाउंडेशन ने रोपे 1100 पौधे
पर्यावरण को संरक्षण के उद्देश्य से विभिन्न सोसायटियों में किया पौधारोपण
ग्रेटर नोएडा। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पहल वेलफेयर फाउंडेशन ने ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सोसायटियों में एक हजार एक सौ पौध रोपे। रोपे गए पौधों के संरक्षण की जिम्मा भी लिया।
इस अवसर पर पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डीके सिंह ने कहा कि कंक्रीट के जंगल में पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का पौधारोपण एक छोटा सा प्रयास है। जिस पर पहल ने अमल किया है। पहल वेलफेयर फाउंडेशन का पौधरोपण का यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एरोस पूरा नाम (16th एवेन्यू, वीवीआईपी होम्स और गौर सौंदर्यम सोसाइटी) के आसपास में पौधरोपण में लोगों के साथ ही बच्चों में काफी उत्साह दिखा। इन सोसायटियों में 1100 पौधे रोपे गए।
इस अवसर पर पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डीके सिंह के अलावा अटेंडर चौहान, राजीव चटर्जी, दीपक चौहान, अंकुर वैश, एचएन गोयल, दीपक रॉय आदि मौजूद थे।