आजादी का अमृत महोत्सवः विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी के नेतृत्व में निकाली तिरंगा यात्रा
घर-घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिए सूरजपुर के निवासियों को किया गया प्रेरित
नोएडा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वीरवार को विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली। जिलाधिकारी खुद करीब एक किलोमीटर तक इस यात्रा में शामिल हुए।
गौतमबुद्ध नगर जिले में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अपनी-अपनी कार्य योजना तैयार कर उस पर अमल करना शुरू कर दिया है। इसके तहत स्थानीय लोग घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज लगाएं, इसकी प्रेरणा के उद्देश्य से वीरवार को सूरजपुर के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर से विद्यार्थियों ने तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा का जिला अधिकारी ने शुभारंभ किया। वे लगभग एक किलोमीटर तक इसका स्वयं नेतृत्व किया।
कई अधिकारी भी थे तिरंगा यात्रा में शामिल तिरंगा यात्रा में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, डिप्टी कलेक्टर कोमल पंवार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट से शुरू होकर सूरजपुर के मुख्य मार्गों पर एवं गली मोहल्लों से होकर गुजरी। तिरंगा यात्रा में विद्यार्थियों ने विभिन्न नारों एवं स्लोगन के माध्यम से सूरजपुर के लोगों को घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया कि वे 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाएं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे आयोजित
इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि 11 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किए जाएंगे।
पूरे जिले में रैलियां निकलवाएं अधिकारी
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसी प्रकार की रैलियां पूरे जिले में निकाली जाए ताकि जन सामान्य सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम से जुड़कर सफल बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकें।