crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

सराहनीयःएटीएम व क्रेडिट कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

चार लोगों का ग्रुप था जो एटीएम और डेविड कार्ड बदलकर लोगों को देते थे धोखा, उड़ा लेते थे धनराशि

नोएडा। थाना बादलपुर की पुलिस ने एटीएम और क्रेडिट कार्ड को बदलकर धोखाधडी करने वाले अर्न्तराज्यीय गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से धोखाधड़ी से उड़ाए गए 40 हजार रुपयों  के अलावा कई सामान बरामद हुए हैं।

ये लोग हुए गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बादलपुर की पुलिस ने 10 अगस्त को को धूम मानिकपुर बैरियर से चेकिंग के दौरान मोबीन निवासी ग्राम चिरचिटा उर्फ चिट्टा मुकीमपुर थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर (25 वर्ष), शहजाद निवासी ग्राम घाघोट थाना चान्ट जिला पलवल हरियाणा (33 वर्ष)  और इकराम निवासी ग्राम चिट्टा मुकीमपुर थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो तमंचा, कारतूस, 3 मोबाइल फोन, 15 एटीएम कार्ड, 40 हजार रुपये, सेन्ट्रो कार बरामद हुए हैं।

क्या है मामला

पुलिस ने बताया कि 27 जुलाई को दुजाना गेट के पास स्थित एक्सेस बैंक के एटीएम से एक व्यक्ति से धोखाधडी से एटीएम कार्ड बदलकर एक लाख 40 हजार रूपये निकाल लिए। इस मामले में थाना बादलपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था।

अपराध करने का तरीका

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे लोगों के धोखे से एटीएम कार्ड बदल लेते हैं। इनका 3-4 लोगों का ग्रुप है। उनके ग्रुप में कोई एक घटना के दौरान एटीएम में पहले घुसकर एटीएम मशीन को कुछ देर के स्लीप मोड पर कर देते हैं। इससे ग्राहक को रूपये निकालने मे दिक्कत आती है। कुछ देर तक रूपये नहीं निकलते हैं। एटीएम मे गया व्यक्ति मदद करने के बहाने कार्ड बदल देता है और मदद करने के बहाने ही एटीएम कार्ड का पिन कोड पूछ लेता है। बाहर निकलकर गाडी मे बैठकर कुछ दूर आगे जाकर स्वैप मशीन से कार्ड को स्वैप कर रुपये स्वैप कर लेते हैं और कुछ रूपये एटीएम से निकाल लेते हैं। इस तरह की धोखाधड़ी वे पिछले दो वर्ष से करते आ रहे हैं। इन दो वर्षों मे आरोपियों करीब 35-40 घटनाओं को अंजाम दिया है। जिसमें करीब 15-20 लाख रूपये धोखाधडी कर निकाले हैं।

उनके खिलाफ विभिन्न थानों में अनेक मुकदमें दर्ज हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close