×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Noida Authority News : नोएडा में घर खरीदना हुआ महंगा, प्राधिकरण ने संपत्तियों की दरों में की 20 से 30 प्रतिशत बढ़ोत्तरी

नोएडा। नोएडा में घर खरीदना अब महंगा हो गया है।नोएडा प्राधिकरण ने संपत्तियों की दरों में की 20 से 30 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की है। यह फैसला गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण की 205 वीं बोर्ड बैठक में लिया गया। नोएडा की आवासीय, संस्थागत, ग्रुप हाउसिंग, औद्योगिक, आइटी-आइटीईएस की संपत्तियों को खरीदना महंगा हेा गया है, क्योंकि नोएडा प्राधिकरण ने संपत्तियों की दरों में 20 से 30 प्रतिशत बढ़ोत्तरी कर दी है। बिल्डर बायर्स के विवाद को देखते हुए अब ग्रुप हाउसिंग के लिए आवंटन में सौ फीसद राशि प्राधिकरण में जमा कराने बाद ही भूखंड आवंटन किया जाएगा।

नोएडा प्राधिकरण की ओर से बोर्ड बैठक में 37 प्रस्ताव थे, जिसके लिए पांच घंटे से अधिक तक बोर्ड बैठक संचालित की गई। नोएडा प्राधिकरण के इतिहास में पहली बार इतनी लंबी बोर्ड बैठक संचालित हुई है। दरअसल बिल्डरों को प्लाट का आवंटन करने के बाद प्राधिकरण को कई करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। बिल्डरों ने प्राधिकरण से प्लाट तो ले लिए मगर उनको पूरी तरह से भुगतान नहीं किया। इस वजह से प्राधिकरण को कई करोड़ का नुकसान हो चुका है। इसी वजह से अब इस बोर्ड बैठक में ये तय किया गया है कि जब तक बिल्डर भूखंड का 100 फीसद जमा नहीं कर देगा तब तक भूखंड का आवंटन नहीं किया जाएगा।

नोएडा प्राधिकरण में आम्रपाली और कुछ ऐसे ग्रुप इसके उदाहरण है। दिल्ली के बाद एनसीआर के नोएडा में मकान बनाना लोगों का एक सपने जैसा होता है। चूंकि नोएडा हर वर्ग के लोगों के लिए सुविधाजनक है इस वजह से यहां पर बसावट भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। मेट्रो आने के बाद तो ये सिलसिला और तेज हो गया है। लाखों लोग नोएडा से रोजाना दिल्ली में आते-जाते हैं। अब बोर्ड बैठक में संपत्ति महंगी होने के बाद खरीददारों पर थोड़ा असर जरूर पड़ेगा।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close