शातिरः चोरी करते ही सामान कबाड़ी को बेच देते थे
पुलिस ने पांच शातिर चोरों, दो कबाड़ियों को किया गिरफ्तार, एक कबाड़ी फरार, पुलिस कर रही तलाश
ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट थाना सूरजपुर की पुलिस ने पांच ऐसे कथित शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो चोरी करते ही सामान कबाड़ी को बेच देते थे। पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले दो कबाड़ियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। एक कबाड़ी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
कौन हैं कथित शातिर चोर, कहां के हें निवासी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राखी पर्व के दिन थाना सूरजपुर पुलिस ने पहले से ही चोरी सहित अन्य धाराओं में दर्ज मामले में पांच आरोपियों संतोष निवासी, ग्राम टांडा दयानतपुर थाना हाफिजगंज जिला बरेली वर्तमान पता- राहुल भाटी का मकान ग्राम देवला थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर, प्रबल उर्फ छोटू निवासी, ग्राम खानपुर कुर्मी थाना छिबरामऊ जिला कन्नौज हाल पता- मनीष का मकान तुलसी विहार कालोनी गुर्जर चौक दादरी थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर, संदीप उर्फ कल्लू उर्फ कलवा निवासी, ग्राम पखरिया हकीम थाना पुवायां जिला शाहजहांपुर हाल पता- भाटी का मकान टावर वाली गली ग्राम देवला थाना सूरजपुर, विकास निवासी ग्राम चुरामनपुर थाना दुल्लापुर जिला गाजीपुर वर्तमन पता-हरवंश का मकान ग्राम गुलिस्तानपुर थाना सूरजपुर और सुजय कुमार उर्फ गोलू निवासी ग्राम बेलांव थाना बरबीघा जिला शेखपुरा बिहार वर्तमान पता- सुनील भाटी का मकान ग्राम देवला थाना सूरजपुर को गिरफ्तार किया।
दोनों कबाड़ी भी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछचाछ में उनके बताए अनुसार रजाक निवासी, नई आबादी चांद मस्जिद के पास कस्बा व थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर को तिलपता गोलचक्कर से चारमूर्ति जाने वाले रास्ते पर स्थित कबाडी की दुकान से और नदीम निवासी, चांद मस्जिद के पास मोहल्ला नई आबादी कस्बा व थाना दादरी को कबाडी की दुकान कठेहरा रोड दादरी से गिरफ्तार कर लिया। इनके अलावा एक आरोपी बादशाह फरार हो गया है।
आरोपियों के कब्जे से क्या हुआ बरामद
पुलिस ने चोरी के पांचों आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद उनके कब्जे और निशानदेही पर एक टाटा लोडर, चाकू बरामद हुआ है। पांचों निशानदेही पर रजाक की कबाडी की दुकान से टुकडों में कटे हुए दो मोटर्स के पार्ट्स और नदीम की कबाडी की दुकान से लोहे की 6 प्लेंटे तथा 23 हजार 700 रुपये, फरार बादशाह की कबाडी की दुकान से भी मोटर के कटे हुए बाडी पार्ट्स बरामद हुए हैं।
क्या है पूरा मामला
पुलिसे ने बताया कि चोरी के पांचों आरोपियों ने 7 अगस्त को सुनित भाटी निवासी गांव फजायलपुर थाना कासना गौतमबुद्धनगर की डी 38/10 साइट बी इन्डस्ट्रियल एरिया सूरजपुर स्थित कंपनी यश ग्लास इन्टरप्राइज कंपनी से मोटर, लोहे की प्लेंटें, तूफानी पंखे आदि सामान चुरा लिए थे। चोरी का सामान कबाडी रजाक और फरार कबाडी बादशाह को बेच दिया गया था। जिसमें से कबाडी रजाक ने चोरी का सामान कबाडी का ही काम करने वाले भाइयों शानू उर्फ शाहनवाज और नदीम बेच दिया था।
पांचों आरोपियों के खिलाफ सूरजपुर थाने में विभिन्न आपराधिक मामलों के मुकदमें दर्ज हैं।