×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अमृत महोत्सवः पुलिस कमिश्नर ने पीए सिस्टम के माध्यम से आम लोगों किया संबोधित

पुलिस थानों, चौकियो, प्रमुख स्थानों, डीसीसी, एडीसीपी. एसीपी आदि स्थानों पर आम लोगों ने पुलिस कमिश्नर के संदेश को सुना

नोएडा। “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत “हर घर तिरंगा” अभियान के दौरान गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने पीए सिस्टम के माध्यम से आम लोगों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कोरोना महामारी, विभिन्न पर्वों और अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर पुलिस द्वारा साहसिक तरीके से कर्तव्यों निर्वहन करने तथा जिले के लोगों के सहयोग की सराहना की। विभिन्न स्थानों पर लोगों ने पुलिस कमिश्नर के संदेश को ध्यान से सुना।

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत “हर घर तिरंगा” अभियान के दौरान 11 से 17 अगस्त तक कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर ने लोगों को शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे पीए सिस्टम के माध्यम से संबोधित किया।

सहयोग के लिए आम लोगों का आभार

अपने संबोधन में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने “आजादी के अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे “हर घर तिरंगा” अभियान में सभी लोगों से बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रत्येक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पुलिस को सहयोग करने के लिए आम लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिन कठिन हालातों में पुलिस ने अपने कर्त्वयों का निर्वहन किया वह अत्यंत सराहनीय है। कोई भी त्योहार रहा हो या अन्य महत्वपूर्ण अवसर हो, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने हर चुनौती का बहुत ही बहादुरी से सामना किया है। यह आपके (नागरिकों) बिना सहयोग के सम्भव नहीं था। आशा करता हूं कि भविष्य में भी आप सभी का इसी प्रकार भरपूर सहयोग मिलता रहेगा और कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस आपके सहयोग से जनता की सुरक्षा में अपना योगदान देने के लिए सुरक्षा के प्रति लगातार प्रयत्नशील रहेगी।

सभी जगह लोगों ने पुलिस कमिश्नर को सुना

पुलिस कमिश्नर के उद्बोधन को सभी थाना क्षेत्रों में संचालित पीआरवी, थाना जीप, माइक मोबाइल आदि वाहनों और डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थाना कार्यालयों, पुलिस चौकियों और मुख्य स्थानों पर पीए सिस्टम के माध्यम से नागरिकों ने सुना।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close