भरोसाःजिला व प्रदेश की तरक्की के लिए प्रभावित किसानों ने मांगा अपना वाजिब हक
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के प्रभावित किसानों का प्रतिनिधिमंडल विधायक धीरेंद्र सिंह से मिला
ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के प्रभावित गांवों के किसानों का प्रतिनिधिमंडल आज शुक्रवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से मिलकर अपना वाजिब हक मांगा। प्रतिनिधिमंडल में ग्राम नगला हुकम सिंह, कुरैव, रन्हेरा गांवों के किसान शामिल थे।
किसानों के प्रतिनिधिमंडल की जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से मुलाकात उनके रबूपुरा स्थित कैंप कार्यालय में हुई। इन गांवों के किसानों ने विधायक से अपनी वाजिब हकों को दिलवाए जाने की गुहार लगाई।
किसानों सहमति देने से मना किया हुआ है
गौरतलब है कि जेवर एयरपोर्ट निर्माण के दूसरे चरण के लिए जमीन का अधिग्रहण किए जाने के लिए इन ग्रामों के किसानों ने सहमति देने से मना कर दिया है।
किसान भी चाहते हैं कोई हल निकले
इसी अवरोध के चलते दूसरे चरण का एयरपोर्ट के निर्माण में आई अवरोध को दूर करने के लिए कोई रास्ता निकल सके, इस संभावना के मद्देनजर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह से भेंट की और इच्छा जताई कि वे प्रदेश सरकार के समक्ष उनका पक्ष मजबूती से रखें ताकि उनका वाजिब हक मिल सके।
विधायक ने भरोसा दिलाया
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार से आपकी सभी जायज मांगों को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रदेश और जिले की तरक्की का मार्ग प्रशस्त करेगा। आज हम जिस मुक़ाम पर खड़े हैं, उसमें किसानों का अहम योगदान है। एयरपोर्ट बनने के बाद नौजवानों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की तरक्की आपके हाथों में है। आपकी जमीनों का आपको उचित मुआवजा दिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में ये लोग थे शामिल
इस मौके पर किसान चौधरी अमरपाल सिंह, धर्मेन्द्र सिवाच, निर्दोष सिंह, चौधरी हरीश सिंह, चौधरी नीरपाल सिंह एडवोकेट, चौधरी विनय सिंह, नंदू सिंह, समयवीर सिंह, ईश्वरपाल सिंह, विजय सिंह, तरुण चौधरी, जयप्रकाश सिंह आदि किसान मौजूद रहे।