गिरफ्तारः लूट, अपहरण और डकैती का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
मुजफ्फर नगर निवासी आरोपी की पुलिस कई महीनों से कर रही थी तलाश
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट थाना कासना की पुलिस ने एक ऐसे लूट और डकैती के आरोपी को गिरफ्तार किया है जो काफी दिनों से पुलिस को छका रहा था। यह हत्या के प्रयास और अपहरण करने का भी आरोपी है।
मुजफ्फर नगर का निवासी है आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को थाना कासना की पुलिस ने लूट और डकैती के मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी अभिषेक निवासी मोकपुर थाना सिखेडा जिला मुजफ्फरनगर को सिकन्दराबाद रोड पर गिरधरपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 मार्च को कुन्दन सिंह ने सफारी गाडी सवार आरोपियों परविन्दर तेवतिया, ऋषभ तेवतिया, एक अन्य व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायर कर कुन्दन सिंह को गन पाइन्ट पर लेकर मारपीट की और अपनी गाडी में बिठा लिया। कुन्दन ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसके मालिक अमित कुमार मुर्तेजा को ब्रेजा कार के साथ अपहरण कर ले जाने के मामले में थाना कासना पर मु0अ0स0 86/2022 धारा 307,365,395,412 भादवि दर्ज किया गया था। थाना कासना की पुलिस टीम ने सम्बन्धित घटना का पर्दाफास कर घटना में लूटी गई ब्रेजा कार सहित परविन्दर तेवतिया निवासी ग्राम चिपियाना बुजुर्ग थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एक दूसरे आरोपी रिषभ को 10 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
तीसरा आरोपी है अभिषेक
दूसरी ओर पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपहरण और डकैती के जिस मामले में तीसरा आरोपी अज्ञात था उसकी पहचान अभिषेक के रूप में हुई है। जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसकी महीनों से तलाश थी। वह पुलिस को छका रहा था।
अभिषेक खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमें
तीसरे आरोपी अभिषेक के खिलाफ मुजफ्फर नगर के विभिन्न थानों और नोएडा में कई मुकदमें दर्ज हैं। इनमें गैंगस्टर एक्ट भी शामिल हैं।
मु0अ0सं0 86/2022 धारा 307,365,395,412 भादवि थाना कासना गौतमबुद्धनगर, मु0अ0सं0 272/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर, मु0अ0सं0 273/2018 धारा 414 भादवि व 41/102 द0प्र0सं0 थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर, मु0अ0सं0 435/2018 धारा 2/3 गैगस्टर अधि0 थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर, मु0अ0सं0 183/2018 धारा 392/411 भादवि थाना सिखेडा मुजफ्फरनगर।