स्वतंत्रता सप्ताहः पूरा जिला आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगा
सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम
नोएडा। पूरे देश के साथ ही गौतमबुद्ध नगर जिला भी आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में पूरी तरह रंग गया है। जिधर देखिए चारो तरफ तिरंगा झंडा ही दिख रहा है। सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लोग ज्ञात और अज्ञात शहीदों को याद करने के साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा, ग्रेटर नोएडा महानगरों के अतिरिक्त पूरे जिले में आजादी के अमृत के तहत स्वतंत्रता सप्ताह सरकारी स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजनों को सिलसिला जारी है। इस दौरान जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों और पुलिस ने यादगार कार्यक्रम आयोजित किए। यह सिलसिला अभी जारी है।
डीएम व उनकी पत्नी ने दी बधाई
जिला अधिकारी सुहास एलवाई एवं उनकी धर्मपत्नी ऋतु सुहास ने जिले के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की संयुक्त रुप से हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान में सभी से शामिल होने की अपील की है।
एक शाम आजादी के नाम
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आम लोगों को जानकारी दी है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सोमवार 15 अगस्त को शारदा यूनिवर्सिटी नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा के सभागार में “एक शाम आजादी के नाम” (सांस्कृतिक कार्यक्रम) आयोजित किया गया है। कार्यक्रम शाम पांच बजे से प्रारंभ होकर सात बजे तक चलेगा। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कथक नृत्य तथा लोक गायन का होगा। जिसमें माला शर्मा तथा रीना टंडन अपने प्रस्तुतीकरण देंगी। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम में जरूर आएं।
शहीदों को याद करने का सिलसिला जारी
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर नोएडा वासी शहीदों को याद कर रहे हैं। जगह-जगह शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया जा रहा है। सेक्टर 29 में शहीद पार्क बड़े खूबसूरत तरीके से इसतरह सजा हुआ है कि देखते ही देशभक्ति की भावना जगती है।
कर्नल वीएन थापर ने बदलते देश की चर्चा की
शहीद कैप्टन विजयंत थापर के पिता कर्नल वीएन थापर ने बदलते देश के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा आज देश तरक्की कर रहा है। सभी क्षेत्रों में देश ने तरक्की की है। खेल क्षेत्र में भी आज हम मेडल जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों से अपील है कि वे शहीदों को यादकर नमन करें। उन्होंने कहा की आज हम स्वतंत्र हैं। कभी भूख से लोग मर जाते थे। देश में गोरों का राज था वे दिन हमने देखे हैं।
विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा रैली
नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज साकीपुर ग्रेटर नोएडा के अध्यापकों और विद्यार्थियों ने रविवार को तिरंगा रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने लोगों को घर-घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जिले के शिक्षण संस्थानों में तिरंगा यात्रा के आयोजनों का सिलसिला जारी है।