आजादी का अमृत महोत्सवः दादरी तहसील में एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित
की गई आकर्षक लाइटिंग, प्रकाश से नहा उठा समूचा तहसील प्रांगण, जिले में भी तैयारी जारी
ग्रेटर नोएडा। दादरी तहसील में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ‘’एक दीप शहीदों के नाम’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। गौतमबुद्ध नगर जिले में सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।
गौतमबुद्ध नगर जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 वें स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों का सिलसिला जारी है। इसी श्रृंखला के तहत रविवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में दादरी तहसील में उप जिला अधिकारी (एसडीएम) दादरी की अगुवाई में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम के तहत संपूर्ण तहसील प्रांगण को प्रकाश से सजाया गया। तहसील में 15 अगस्त समारोह को मनाए जाने की युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
इसी प्रकार अन्य अधिकारियों ने भी अपने अपने यहां स्वतंत्रा दिवस मनाए जाने की तैयारियां की जा रही हैं ताकि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 वें स्वतंत्रता दिवस को सरकार की मंशा के अनुरूप बहुत ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ आयोजित किया जा सके।