आजादी का अमृत महोत्सवः जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह की रही धूम, सभी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
मुस्लिम समाज ने सेक्टर-8 स्थित जामा मस्जिद के पास फहराया तिरंगा, शहीदों किया याद, विचार गोष्ठी भी आयोजित
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में देश की आजादी का 76 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन करने से मुस्लिम समाज भी पीछे नहीं रहा।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों, विभिन्न संगठनों और लोगों ने जहां अपने-अपने घरों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं वहीं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर जगह जगह लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ जुलूस निकाले। तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भारी हुजूम शामिल हुआ। सुरक्षा की दृष्टि से इस अवसर पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया था।
नोएडा के सेक्टर 8 स्थित मस्जिद पर मुस्लिम समाज के लोगों ने राष्ट्रीय फहराने का कार्यक्रम आयोजित किया था। इस अवसर पर काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे।
ऑल इंडिया पसंमंदा मुस्लिम समाज के जिला अध्यक्ष सरवर अंसारी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 8 जामा मस्जिद पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में एईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष एहसान अली सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे। सरवर अंसारी ने कहा कि हम सेक्टर 8 में मिलजुल कर हर त्योहार मनाते हैं। यह सबसे बड़ा त्योहार है इसको सभी समाज मिलकर मना रहा है। इसे मनाकर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यहां आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में देश को आजादी दिलाने में शहीद हुए लोगों को भी याद किया गया। उनका कहना था कि देश की आजादी में शहीदों का बहुत बड़ा योगदान था। शहीदों को याद करने के लिए विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया था।