×
आजादी का अमृत महोत्सवउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

आजादी का अमृत महोत्सवः मलकपुर स्टेडियम में क्रॉस कंट्री दौड़ में खूब दौड़े खिलाड़ी

विजेता बच्चों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मलकपुर स्टेडियम में खेल विभाग ने क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया। इसमें बालक और बालिकाओं ने भाग लिया। क्रास कंटी दौड़ पुरुषों के लिए पांच और बालिकाओं के लिए तीन किलोंमीटर की रखी गई थी।

मंजु नागर ने दिखाई हरी झंडी

उप क्रीडा अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गौतमबुद्ध नगर के मलकपुर स्टेडियम में आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। दौड़ से पहले खिलाड़ियों और अधिकारियो ने तिरंगा यात्रा निकाली। समाज सेवी मंजु नागर ने हरी झंडी दिखाकर क्रास कंट्री दौड़ का शुभारम्भ किया। गुर्जर क्लब नोएडा की अध्यक्ष संगीता ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Federal Bharat। क्रास कंट्री दौड़़ में विजेताओं को पुरस्कृत करते जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी।

 

विजेताओं खिलाड़ियों को जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी और जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।

तीन व पांच किलोमीटर की थी दौड़

उप जिला खेल अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि यह क्रॉस कंट्री दौड़ बालिकाओं के लिए तीन किलोमीटर और बालको के लिए पांच किलोमीटर रखी गई थी। इसी के साथ साथ विशेष वर्ग अंडर 14 मे भी खिलाड़ियों ने भाग लिया। छोटे बच्चों ने भी भाग लिया और आगे भी उनके द्वारा निरंतर ऐसी प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास किया जाएगा।

खिलाड़ियों को बांटे गए दूध

सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को मंजु नागर के ने दूध वितरित किया। विजेता खिलाड़ी इस प्रकार रहेः- सीनियर पुरुष वर्ग रिंकू कश्यप छपरौला प्रथम, आकाश देवला द्वितीय, अभिषेक नागर कचहेरा तृतीय बालिका वर्ग मे चंचल सादोपुर प्रथम, लक्ष्मी छपरोला द्वितीय, प्रयंका दतावली तृतीय जूनियर बालक वर्ग अंडर 14 अंकित कुलेशरा प्रथम, धर्मेंद्र द्वितीय, आफताब तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर जूडो कोच परवेज अली, कबड्डी सुमित वेटलिफ्टिंग कोच जिनेन्द्र, रेसलिंग कोच अनुज धर्म सिंह, दानवीर आदि मौज़ूद रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close