महिलाओं के लिए नहीं था शौचालय, दो पेट्रोल पंपों पर दस-दस हजार रुपयेे का लगाया जुर्माना
आपूर्ति, बाट-माप विभाग व तेल कंपनियों के अधिकारियों ने चार पेट्रोल पंपों की जांच की
नोएडा। पेट्रोल एवं डीजल पंपो पर घटतौली एवं अपमिश्रण के विरुद्ध जिले में आपूर्ति एवं बाट माप विभाग ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया। इसके तहत 4 पेट्रोल एवं डीजल पंपों की जांच की गई। जांच में दो पेट्रोल पंपों पर मूलभूत सुविधाएं मानकों के अनुरूप नहीं मिली। इस पर जांच टीम ने दोनों पर 10-10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया।
जांच टीम में तेल कंपनियों के अधिकारी भी शामिल थे। इस अभियान के दौरान चार पेट्रोल एवं डीजल पंपों की जांच की गई।
जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने बताया कि आज जिन पेट्रोल पम्पों की जांच की गई उनमें मेसर्स बीपी नालेज पार्क 2 आम्रपाली माल ग्रेटर नोएडा, मेसर्स बीपी इकोटेक 12 ग्रेटर नोएडा, मेसर्स एचपी सेन्टर सेक्टर 62 नोएडा तथा मेसर्स एचपी आटो केयर सेक्टर 71 नोएडा शामिल हैं।
महिलाओं के लिए नहीं था शौचालय, लगा जुर्माना
उन्होंने बताया कि मेसर्स बीपी नालेज पार्क 2 आम्रपाली माल ग्रेटर नोएडा पम्प पर जांच के दौरान बाट-माप अभिलेख अद्यावधिक मिले। इसके अलावा दो नोजल में माप डिलवरी कम थी। इससे उन्हें बंद कराते हुए मुद्रांकन के बाद डिलवरी करने के निर्देश दिए गए। पम्प पर जांच के दौरान डेनसिटी सही पाई गई और पम्प पर निर्मित शौचालय की जांच करने पर सही पाया गया, लेकिन महिलाओं के लिए अलग से शौचालय न होने के कारण दोनों पम्प पर 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। मेसर्स बीपी इकोटेक 12 ग्रेटर नोएडा पम्प पर जांच के दौरान बाट माप अभिलेख अद्यावधिक पाये गये, डिस्पेंसिंग यूनिट व डेनसिटी सही पायी गयी। पम्प पर निर्मित शौचालय की जांच करने पर सही पाया गया, परन्तु महिलाओं के लिए अलग से शौचालय न होने के कारण उक्त पम्प पर भी 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार मैसर्स एच0पी0 सेन्टर सेक्टर 62 नोएडा तथा मैसर्स एच0पी0 आटो केयर सेक्टर 71 नोएडा पम्प पर जांच के दौरान बाट माप अभिलेख अद्यावधिक पाए गए व डिस्पेंसिंग यूनिट तथा डेनसिटी सही पायी गई एवं पम्प पर मानकों के अनुरूप साफ शौचालय पाए गए। जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुए कहा कि यदि किसी ग्राहक को जनपद के किसी पेट्रोल पंप पर घटतौली, मिलावट एवं व्यवहार के संबंध में कोई शिकायत है तो वह संबंधित तेल कंपनी के अधिकारियों एवं जिला पूर्ति कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर सूरजपुर में संपर्क कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि विशेष जांच अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि जनपद में पेट्रोल पंपों पर होने वाली घटतौली एवं अपमिश्रण पर अंकुश लगाया जा सके।