कार्रवाईः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के आवास समेत 21 ठिकानों पर सीबीआई के छापे
मनीष सिसौदिया के आवास से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद होने का दावा, आप व भाजपा में बयानबाजियों का दौर जारी
नई दिल्ली : दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के आवास समेत दिल्ली और छह अन्य राज्यों के 21 ठिकानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक साथ छापे मारे।
क्यों मारे गए छापे
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ये छापे दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में मारी गई है। खबरों के अनुसार सीबीआई की टीम ने मनीष सिसोदिया के आवास से कई गोपनीय दस्तावेज बरामद किए हैं। जांच टीम ने उनको स्कैन कर लिया है। सीबीआई की टीम ने आवास के फोन भी जब्त कर लिए हैं। इससे उनके आवास के अंदर या बाहर किसी से बात नहीं हो सकती है।
वरिष्ठ अधिकारी के यहां भी छापे
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक अन्य टीम ने भारतीय प्रशासिनक सेवा (आईएएस) सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पूर्व आबकारी आयुक्त ई. गोपीकृष्ण सहित चार अन्य अधिकारियों के यहां भी छापे मारे हैं। छापेमारी सात राज्यों में जारी है।
राजनीतिक घमासान
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सीबीआई के छापा पड़ते ही राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आप नेताओं ने दावा किया है कि मनीष सिसौदिया निर्दोष हैं। सिर्फ उन्हें परेशान करने और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए भाजपा ने सीबीआई का दुरुपयोग किया है। उधर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि ‘‘सीबीआई आई है। उनका स्वागत है। हम ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है।
उधर, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आम आदमी पार्टी खासतौर से दिल्ली सरकार में शामिल आप नेताओं पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि छापे में कई गोपनीय दस्तावेज मिले हैं जिनसे साबित हो जाएगा कि आप नेता किस तरह आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं। यह बयानबाजियों का दौर जारी है।