उल्टी गिनतीः 28 अगस्त को होगा ट्विन टॉवर का ध्वस्तीकरण, तैयारियां पूरी
ध्वस्तीकरण के लिए पिलरों में लगातार बारूद लगाने का काम जारी, एक्सप्रेस-वे एक घंटे रहेगा बंद
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 93बी में ग्रीन बेल्ट में बने अवैध ट्विन टावर की ध्वस्तीकरण के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इसे 28 अगस्त की दोपहर करीब ढाई बजे तक ध्वस्त कर दिया जाना है। ट्विन टावर को ध्वस्त करने वाली एजेंसी ट्विन टावर की ध्वस्तीकरण करने वाली एजेंसी एडिफिस ने जोर-शोर से अपने तैयारी को अंजाम देना शुरू कर दिया है। एडिफिस के अधिकारियों का कहना है कि टावर को ध्वस्त करने में मात्र 12 से 14 सेकेंड लगेंगे।
सुरक्षा में पुलिस बल रहेगा तैनात
ट्विन टावर 32 मंजिला इमारत है। यह ग्रीन बेल्ट में बनाया गया है। ग्रीन बेल्ट में इमारत कैसे बन गई, यह गहराई से जांच करने से पता लगेगा। लेकिन इसकी जड़ में भ्रष्टाचार को माना जा रहा है। यह नोएडा के सेक्टर 93बी में सुपरटेक बिल्डर के द्वारा बनाई गई है। ट्विन टावर को ध्वस्त करने के दौरान आसपास की सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल की तैनाती होगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर है। 28 अगस्त को एक्सप्रेस-वे को एक घंटे के लिए बंद किया जा सकता है। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि जब 32 मंजिला इमारत ध्वस्त होगी तो उस समय नजारा कुछ और होगा और लोग इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई देखने के लिए सड़क पर जमा हो सकते हैं। इसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी। इसलिए ट्रैफिक पुलिस एक्सप्रेस में को रोकेगी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश में यह पहली इमारत होगी जिसको ध्वस्त किया जाएगा। 28 अगस्त को आलीशान बनी इस इमारत को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जाएगा।
यह की गई है तैयारी
ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसके मद्देनजर आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से बैरिकेडिंग से रोक दिया गया है। वहां डेंजर के निशान लगा दिए गए हैं। किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं है। पुलिस सुरक्षा में मौजूद है। जिस दिन ध्वस्तीकरण का कार्य होगा उस दिन आसपास सुरक्षा में भारी पुलिस बल मौजूद होगा।