×
ग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टलखनऊ

मैराथन बैठकः हर घर जल योजना के कार्य में तेजी लाएं अधिकारी

जमीन संबंधित समस्याओं के एडीएम के साथ बैठक कर सुलझाने के डीएम ने दिए निर्देश

नोएडा। सरकार के जल जीवन मिशन कार्यक्रम ग्रामीण के तहत हर घर जल पहुंचाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों एवं योजना के निर्माण में लगी एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ मैराथन बैठक की और परियोजना की समीक्षा की।

कार्य धीमी गति से हो रहा है तेजी लाएं

बैठक में उन्होंने कहा कि अन्य जिलों की अपेक्षा धीमी गति से चल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत निर्माण एजेंसी के अधिकारी कार्य में तेजी लाकर योजना के निर्धारित मानकों के अनुरूप समय पर कार्य पूरा करें। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि कई ग्रामों में भूमि संबंधित समस्याएं आ रही हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जल निगम एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे अपर जिलाधिकारी प्रशासन के साथ बैठक कर सभी समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निराकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण एजेंसी जनपद में जो ओवरहेड टैंक पंपिंग सेट एवं पाइप बिछाने की कार्रवाई ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही है उनमें कार्य धीमी गति से चल रहा है सभी संबंधित अधिकारी इन कार्यों में तत्काल प्रभाव से तेजी लाएं। उन्होंने इस अवसर पर यह भी निर्देश दिए कि निर्माण एजेंसी जो कार्य स्थल पर कर रही है मुख्य विकास अधिकारी अधिकारियों की टीम लगाकर उनका मौके पर सत्यापन सुनिश्चित कराएं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला विकास अधिकारी वीके तिवारी, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण भारत भूषण तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close