तैयारी पूरीः ट्विन टावर में बारूद लगने का काम हुआ पूरा, अधिकारियों ने लिया जायजा
28 अगस्त को ध्वस्त कर दिया जाएगा ट्विन टावर, आधा घंटा एक्सप्रेस-रहेगा बंद, कुछ मार्ग होंगे परिवर्तित
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 93बी में ग्रीन बेल्ट में बने अवैध ट्विन टावर की ध्वस्तीकरण के लिए बारूद लगाने का काम पूरा हो गया है। आसपास की सोसायटियों में ट्विन टावर के ध्वस्त होने के दौरान धूल न जाए, इसलिए कपड़े से ढक दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने टावर के ध्वस्त करने की तैयारियों का मंगलवार को जायजा लिया। इसे 28 अगस्त की दोपहर करीब ढाई बजे तक ध्वस्त कर दिया जाना है। ट्विन टावर को ध्वस्त करने वाली एजेंसी एडफिस ने अपनी तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। इस एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि टावर के फिलरों में बारूद लगने का काम पूरा हो चुका है। इस 32 मंजिले टावर को ध्वस्त करने में मात्र 12 से 14 सेकेंड लगेंगे।
डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद शाह ने टावर को ध्वस्त करने की तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा डीसीपी सेंट्रल नोएडा राजेश एस भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जहां भी खामी पाई गई उन्होंने उसे दुरुस्त कराया।
आधा घंटा बंद रहेगा एक्सप्रेस-वे
जिस समय ट्विन टावर ध्वस्त किया जाएगा उस समय नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे आधे घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा से परी चौक से नोएडा की ओर जाने वाला मार्ग तैयार रहेगा। नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने के लिए महामाया फ्लाईओवर से रूट निर्धारित किया गया है।
किसी तरह डरने की जरूरत नहीं
ट्विन टावर को ध्वस्त करने वाली एजेंसी एड्फिस कंपनी के पार्टनर उत्कर्ष मेहता ने कहा कि किसी प्रकार की डरने की जरूरत नहीं है। बारूद लगने का काम पूरा हो गया है। आसपास सोसायटियों पर कपड़े इसलिए लगाए गए हैं ताकि ट्विन टावर के ध्वस्त होने के दौरान धूल का गुबार लोगों के घरों में प्रवेश कर जाए। ट्रैफिक पुलिस ने स्थिति का जायजा ले लिया। अभी यह क्रम जारी है। 28 अगस्त को ट्विन टावर को ध्वस्त कर दिया जाएगा।
मीडिया के अलग स्थान चिन्हित होगा
उन्होंने कहा कि ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के दौरान की कवरेज के लिए आने वाले मीडिया कर्मियों के लिए अलग से स्थान चिन्हित होगा। वहीं से वे समाचार संकलन कर सकेंगे। आसपास के क्षेत्र को ब्लॉक कर दिया जाएगा।