×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

कार्रवाईः ग्रेनो प्राधिकरण ने किसानों के 6 फीसद आबादी भूखंडों पर से अतिक्रमण को हटाया

झुग्गियों बनाकर व अवैध निर्माण कर जमीन कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे कॉलोनाइजर, कब्जा मुक्त जमीन की कीमत दो करोड़ रुपये होने का अनुमान

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बिरौंडी गांव में किसानों के 6 फीसद आबादी भूखंडों पर बनी झुग्गियों और अवैध निर्माण को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने गिरा दिया। इस जमीन की कीमत करीब दो करोड़ रुपये होने का आकलन किया गया है‌।

 

सीईओ के निर्देश पर हुई कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर अधिसूचित एरिया में अवैध निर्माण कर जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना केआर वर्मा ने बताया कि बिरौंडी गांव के खसरा नंबर 386 व 387 की अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से बाउंड्री का निर्माण व झुग्गियों बनाई गई थीं। प्राधिकरण के वर्क सर्किल पांच के मैनेजर विजय कुमार बाजपेई व सहायक मैनेजर मनोज कुमार सहित वर्क सर्किल की टीम सोमवार को मौके पर पहुंची।

एक हजार वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराई गई

जेसीबी व डंफर की मदद से करीब 2 घंटे तक चली कार्रवाई में बिरौंडी में करीब एक हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध रूप से बनी जोगियों वह बाउंड्री को तोड़कर उसे खाली करा लिया गया। उन्होंने बताया कि खाली कराई गई जमीन पर किसानों के 6% आबादी के प्लॉट लगे हुए हैं। जीएम प्रोजेक्ट केआर वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का कार्रवाई प्रतिदिन की जाएगी। इस बाबत सभी वर्क सर्किल अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। सरकारी जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close