सावधानीः घर में नौकरानी रखने से पहले अच्छी तरह से जांच परख लें
जिसने घर में सहायक के रूप में नौकरी दी उसी घर में कर रही थी चोरी, पति भी शामिल
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर थाना फेस-3 की पुलिस ने ऐसी घरेलू नौकरानी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है जो नौकरानी के चोरी किए माल को खरीदकर उसे खपाते थे। पुलिस ने इनके पास से सोने के जेवरात तो बरामद किए ही है भारी मात्रा में नगदी रुपये भी बरामद किए हैं।
क्या है मामला
बुधवार को थाना फेस-3 पुलिस ने घरेलू नौकरानी (मेड) पवित्रा उर्फ पिंकी को नोएडा के सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया। उस पर आरोप है कि उसने घर में नौकरी देने वाले के ही घर में सोने के हीरे जड़े जेवरातों और लाखों रुपयों की चोरी की थी। वह मूल रूप से जसवंत नगर मलियाना थाना टीपीनगर मेरठ की रहने वाली है। वह अपने पति सचिन के साथ ही यहां रहती है।
मालिक के घर में चोरी करना किया स्वीकार
पुलिस ने बताया कि पिंकी ने पूछताछ में अपने मालिक के घर में चोरी करना स्वीकार कर लिया है। पिंकी ने पुलिस को बताया कि चोरी किए गए सोने के जेवरातों उसने अपने पति संचिन के साथ मिलकर सोना खरीदने वाले नेहल ढींगरा निवासी परवाना अपार्टमेंट मकान नंबर बी-10 द्वितीय तल मयूर विहार फेस-1 दिल्ली और उसके उसके नौकर अरुण प्रजापति को बेच दिया है। उसकी निशानदेही पर सोना खरीदने वाले नेहल ढींगरा और अरुण प्रजापति को गढी गोलचक्कर से गिरफ्तार कर लिया गया।
ये सामान हुआ बरामद
नेहल ढींगरा के पास से 5 लाख 73 हजार रुपये एक सोने का ब्रॉसलेट (हीरा जड़ा हुआ), सोने का वजन करने वाला इलेक्ट्रानिक कांटा,सोने की जांच करने की इलेक्ट्रानिक मशीन, सोने की शुद्धता की जांच करने वाली कसौटी तथा सोने को काटने वाला कटर बरामद हुआ। अरुण प्रजापति के पास से एक लाख 40 हजार रुपये नकद तथा एक सोने की जंजीर बरामद हुई है। पिंकी के पास से 50 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं।