सराहनीयः अंतर्राज्यीय झपटमार गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार, दर्जनों मुदकमें हैं दर्ज
दिल्ली, एनसीआर के जिलों को बनाए हुए थे अपना कार्य क्षेत्र, मोटरसाइकिल पर बैठे ही झपट लेते थे सोने की चेन, मोबाइल फोन
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना सेक्टर-142 नोएडा की पुलिस ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में झपटमारी कर लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई सोने की चेन समेत कई सामान बरामद किए हैं।
क्या है मामला
थाना सेक्टर-142 की पुलिस ने वीरवार को दिल्ली और एनसीआर के जिलों मे लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो अभियुक्तों सन्नी धामा निवासी ग्राम बली निबाली, थाना कोतवाली, जिला बागपत वर्तमान पता-सजवान नगर, थाना विजय नगर, गाजियाबाद और अनुज निवासी ग्राम जटवाड़ा, जिला गाजियाबाद वर्तमान पता सजवान नगर, थाना विजय नगर, गाजियाबाद को थाना क्षेत्र के एडवान्ट बिल्डिंग के सामने सेक्टर 144 की ओर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से और उनकी निशानदेही पर लूटी गई सोने की चेन (टूटी हुई चेन), विभिन्न कंपनियों के 11 मोबाइल फोन, एक तमंचा मय कारतूस, एक चाकू और घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल (सीजशुदा) बरामद किया है।
कैसे देते थे लूट को अंजाम
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनका एक गैंग (गिरोह) है जो दिल्ली एनसीआर में सुबह और शाम के समय अकेले घूमने वाले व्यक्तियों से सुनसान स्थान पर तेज गति से मोटरसाइकिल पर सवार होकर फोन और चेन आदि झपट्टा मारकर छीन लेते थे। लूटे गए सामान को बेच देते थे। वे इस तरह की घटनाएं पिछले 7-8 साल से कर रहे हैं।
शातिर अपराधी हैं दोनों अभियुक्त
सन्नी के खिलाफ गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिले के विभिन्न थानों में लूटपाट सहित अन्य आपराधिक घटनाओं में फिलहाल 28 मुकदमों के दर्ज होने की जानकारी मिली है। अनुज के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तीन आपराधिक मुकदमें दर्ज होने की जानकारी मिली है।