×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

उल्टी गिनतीः ट्विन टावर को ध्वस्त करने के लिए रिमोट कंट्रोल सिस्टम के साथ टीम पहुंची

चेन्नई से चार सदस्यीय टीम आवश्यक सामग्री और उपकरणों से लैस होकर आई, इंजीनियर व कंट्रोलर शामिल हैं टीम में

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 93 बी में सुपरटेक द्वारा ग्रीन बेल्ट में अवैध रूप से बनाए गए ट्विन टावर को ध्वस्त करने के लिए रिमोट कंट्रोल सिस्टम के साथ टीम यहां पहुंच गई। इस टीम में चार लोग शामिल हैं। ये लोग चेन्नई से यहां पहुंचे।

टीम रिमोट कंट्रोल सिस्टम, पावर जेनरेट करने वाले बॉक्स सहित तीन बॉक्स में ब्लास्ट करने का रिमोट कंट्रोल सिस्टम व अन्य आवश्यक सामान के साथ टीम यहां ट्विन टावर पहुंची है।

 

चेन्नई से पहुंची टीम

टीम चेन्नई से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन उतरी और टीम में शामिल लोग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्राइवेट कैब से सेक्टर 93 बी ट्विन टावर पहुंची। टीम में इंजीनियर और रिमोट कंट्रोल सिस्टम को कंट्रोल करने विशेषज्ञ शामिल हैं।

बताया गया है कि बॉक्स से करेंट जेनरेट किया जाएगा। इसके बाद रिमोट कंट्रोल सिस्टम से बटन ट्रिगर होगा और फिर 7 से 9 सेकेंड में 9643 होल्स में ब्लास्ट कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि ग्रीन बेल्ट में अवैध रूप से सुपरटेक द्वारा बनाए गए ट्विन टावर को 28 अगस्त दोपहर ढाई बजे तक ध्वस्त कर दिया जाना है। इसके लिए संबंधित विभागों अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी ट्विन टावर और तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। अब तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

ट्विन टावर ध्वस्तीकरण की तैयारियों का जायजा लेने नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर चुकी हैं। उनके अलावा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी जायजा ले चुके हैं।

तैयारियों के मुद्दे पर हो चुकी है बैठक

इस सिलसिले में एमरोल्ड सोसायटी में बैठक वीरवार को बैठक बुलाई गई थी। बैठक में नोएडा विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी, एनडीआरएफ के अधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल थे। बैठक में तैयारियों और उससे होने वाले नुकसान के बारे में भी चर्चा की गई थी। उसी के हिसाब से तैयारी को अंजाम दिया गया।

टावरों के पिलर में विस्फोटक लगाने का काम पूरा हो चुका है।

कल लगेगा क्रैक गाज

ट्विन टावर को ध्वस्त करने के लिए क्रैक गाज शनिवार को लगाया जाएगा। एयर पॉल्यूशन (प्रदूषण) की माप के लिए मीटर लगा दिया गया है।

एक घंटे बंद रहेगा एक्सप्रेस-वे

ट्वीन टावर की ध्वस्तीकरण के दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे दोपहर दो बजे से तीन बजे तक बंद रहेगा।

दो अस्पताल आरक्षित

किसी तरह की हादसे की आशंका के मद्देनगर घायलों के इलाज के लिए दो हॉस्पिटल आरक्षित (रिजर्व) किए गए हैं। इनमें फेलिक्स और यथार्थ हॉस्पिटल शामिल हैं।

80 हजार टन मलबा निकलने का अनुमान

ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण से 80 हजार टन मलबा निकलने का अनुमान है। इनमें 50 हजार टन यही पर रहेगा। शेष मलबे को सीएनडी वेस्ट प्लांट में भेज दिया जाएगा।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close