PAN Oasis Society: इस सोसायटी की गुहार कौन सुनेगा, बिल्डर कर रहा मनमानी
नहीं हो रहा एओए का गठन, 100 दिनों से धरने पर बैठे हैं यहां के निवासी, नहीं हो रही सुनवाई
नोएडा। एक ओर जहां रविवार को सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर गिरा दिए गए, वहीं नोएडा के बहुत से फ्लैट बायर्स (खरीदार) आज भी अपने हक की लड़ाई के लिए धरने पर बैठे हुए हैं। वे अदालत के चक्कर काट रहे हैं. उन्हें अभी तक इंसाफ नहीं मिला है।
बिल्डर की मनमानी पर प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
ऐसा ही कुछ हाल नोएडा के सेक्टर 70 स्थित PAN Oasis Society का भी है। सोसायटी के लोग AOA के गठन के लिए पिछले 100 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। पर बिल्डर के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा। बिल्डर AOA का गठन नहीं कर पा रहा है। बिल्डर की मनमानी पर प्रशासन का भी ध्यान नहीं है।
ये बैठे हैं बिल्डर के खिलाफ धरने पर
धरने पर बैठे धरम चंद, राजेंद्र, एमआर भारद्वाज, एएन वर्मा, गोयल, सहरावत, प्रियंक, कुलदीप, राजेश पटवारी, सुनील चौधरी, AK तिवारी और ज्योति बंदोपाध्याय आदि ने एक स्वर से बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण और रेरा कोर्ट के आदेश के बावजूद बिल्डर AOA का गठन नहीं कर रहा है। उनका आरोप है कि वह मेंटेनेंस के नाम पर पैसे की कमाई कर रहा है।
सोसायटी के लोगों ने ये भी लगाए आरोप
सोसायटी के लोगों ने कहा कि यही नहीं, बिल्डर मेंटेनेंस के पैसे ही प्रोजेक्ट के बचे हुए कार्य भी कर रहा है। सोसायटी के निवासी कई सालों से ऑडिट की मांग कर रहे हैं, लेकिन बिल्डर पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। सोसायटी के पीड़ित निवासियों ने बताया कि पिछले 6 सालों से निवासी बिल्डर और प्रशासन के ढुलमुल रवैये से परेशान हैं। पूरे पैसे देने के बावजूद उनकी रजिस्ट्री नहीं हुई। सोसायटी में मेंटेनेंस की क्वालिटी भी बहुत खराब है।
मिल रही प्रताड़ना
सोसायटी के निवासियों ने कहा कि उन्हें मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनकी मदद करने के लिए तैयार नहीं है। इसलिए यहां के निवासियों का कहना है कि जब तक AOA (RWA) का गठन नहीं हो जाता, तब तक वे अनिश्चितकाल तक धरने पर बैठने के लिए मजूबर हैं।