समारोहःगुर्जर समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेगा मिहिर भोज सेवा संघ ट्रस्ट
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 75 फीसद से अधिक अंक लाना होगा विद्यार्थियों को
नोएडा। मिहिर भोज सेवा संघ ट्रस्ट गुर्जर समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेगा। इसके लिए शर्त यह होगी कि उन्हें हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 75 फीसद से अधिक अंक लाना होगा।
मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 58 में मिहिर भोज सेवा संघ ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। ट्रस्ट के सदस्य राम कुमार तंवर ने कहा कि हम अपने समाज को आगे बढ़ाना चाहते हैं। अपने समाज के युवाओं को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और (प्रदेश सिविल सेवा) पीसीएस अधिकारी बनाना चाहते हैं। मेधावी बच्चों के सम्मान से उन्हें और अन्य बच्चों को प्रेरणा मिलेगी। इससे और बेहतर कर सकेंगे।
चार सितंबर को होगा सम्मान समारोह
उन्होंने बताया कि गुर्जर समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित करने कार्यक्रम नोएडा के इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर-6 में रखा गया है। यह कार्यक्रम 4 सितंबर को आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से गुर्जर समाज के लगभग 300 बच्चों के पहुंचने की संभावना है। ये बच्चे मेधावी होंगे। इनको कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में हाई कोर्ट के जज, आईएएस, पीसीएस अधिकारी बच्चों को सम्मानित करेंगे। वे आए हुए बच्चों को संबोधित भी करेंगे।