crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

शातिरः हाईकोर्ट के जज व सुप्रीम कोर्ट के वकील को भी नहीं छोड़ा चोरों ने, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पकड़े गए छह आरोपियों में एक नाबालिग भी है, वह अभी पुलिस की हिरासत में है, एचडीएफसी बैंक के मैनेजर के घर में की थी चोरी

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना बीटा-2 की पुलिस ने घरों में सेंधमारी कर चोरी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक नाबालिग भी है। वह पुलिस की हिरासत में है। आरोपियों के पास से और उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए काफी मात्रा में सामान बरामद हुआ है।

प्रेस कांन्फ्रेंस में दी जानकारी

मंगलवार को यहां आयोजित प्रेस वार्ता में डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि पकड़े गए चोरी के आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनका एक सक्रिय गिरोह है, जो बंद मकानों की रैकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। ये सभी 18 से 20 वर्ष की उम्र के हैं। इसलिए ज्यादा इन पर कोई शक भी नहीं करता था और यह घरों की रैकी करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे।

इनमें से कई ठेली लगाते थे

इनमें कई चोरी के आरोपी ठेली लगाते थे और सोसायटियों में घूम कर सामान भी बेचते थे। इसी दौरान ये रैकी कर पता करते थे कि कौन सा मकान बंद पड़ा हुआ है। फिर वे बंद पड़े हुए मकान में आकर चोरी किया करते थे। पुलिस ने इनकी पहचान पंकज, तरुण, सूरज, करन, अजय और राकेश के रूप में की है।

छह माह से एक्टिव था यह गिरोह

पुलिस ने बताया कि पिछले 6 महीने से यह गिरोह ग्रेटर नोएडा में एक्टिव था और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग सेक्टरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इन चोरों ने हाईकोर्ट के एक जज के घर पर, सुप्रीम कोर्ट के एक वकील के यहां और एक एचडीएफसी के मैनेजर के यहां घर उन्होंने चोरी की और घर से पूरा सामान चुरा ले गए।

ये सामान हुआ बरामद

पुलिस ने इनके पास से और उनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में सोने-चांदी की ज्वैलरी, महंगी टोटी और उसके अलावा नगदी सहित चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं। बरामद माल की कीमत करीब आठ लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले मैं अभी काफी लोग फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।

सुनार को बेच देते थे गहने

उन्होंने बताया कि इन लोगों का गिरोह चोरी करने के बाद जेवरात को सुनारों को बेच देते थे। घरों से चुराई हुई टोंटी और टंकियों को ये कबाड़ियों को बेच देते थे, उन कबाड़ियों की भी तलाश की जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस ने चोरी के आरोपियों को पकड़ने के लिए मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। मुखबिर ने सूचना दी थी कि कुछ लोग चोरी की साजिश रच रहे हैं। साजिश रचते हुए ही सात लोगों को ग्रेटर नोएडा के अंसल सोसाइटी से गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग है जो पुलिस की हिरासत में है।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close